Bhopal News: ऑन लाइन सेक्स फ्रॉड में फंसे छात्र ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: मौके पर पहुंची पुलिस को सायबर क्राइम को संबोधित करते हुए एक आवेदन मिला जिसमें लिखा है प्रीति का नाम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। ऑन लाइन सेक्स फ्रॉड (Bhopal News) के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है। इसमें टारगेट संभ्रात परिवारों के टीन एजर्स से लेकर यूथ होते हैं। ऐसे ही एक गिरोह में बीयू यूनिवर्सिटी का छात्र फंस गया। घटना भोपाल सिटी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस को फांसी के फंदे पर लटका (Youth Hanging Case) हुआ एक युवक का शव मिला था। जिसके पास से एक सायबर क्राइम को संबोधित आवेदन भी मिला है। जिसमें कई चौका देने वाली जानकारी लिखी गई है। मामला सेक्सटॉर्शन हनी ट्रैप रैकेट से जुड़ रहे हैं।

कोलार में भी की थी खुदकुशी

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार 03 जनवरी की दोपहर लगभग 12 बजे ले​क सिटी अस्पताल से एक युवक के मौत की सूचना मिली थी। यह जानकारी डॉक्टर काले ने पुलिस को दी थी। शव की पहचान शुभम रजक पिता संतोष रजक उम्र 18 साल के रुप में हुई है। वह कस्तूरबा नगर इलाके में रहता है। संतोष रजक (Santosh Rajak) टिफिन सेंटर चलाने का काम करते हैं। मृतक को फांसी के फंदे से उतारकर संदीप रजक (Sandeep Rajak) अस्पताल ले गया था। शुभम रजक (Shubham Rajak Hanging Case) बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस को घर की तलाशी में एक सायबर क्राइम को संबोधित आवेदन मिला है। जिसमें 17 नवंबर से 22 नवंबर के बीच ऑन लाइन चैटिंग की बात सामने आ रही है। जिसके लिए करीब 40,800 रुपए का भुगतान उसने किया था। इसमें से उसको 30 हजार रुपए वापस मिलने की बात बोली गई थी। यह बातचीत किसी प्रीति नाम की लड़की से हुई है। डेढ़ घंटे मीटिंग टाइम वाली बात सामने आ रही है। गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 01/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच एसआई राजकुमार शर्मा (SI Rajkumar Sharma) के पास है। सायबर फ्रॉड के चलते खुदकुशी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कोलार में अदिति रघुवंशी ने भी आत्महत्या की थी। उसके साथ भी निवेश के नाम पर सायबर फ्रॉड हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लापता युवक की लाश कुंए के भीतर मिली

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!