Bhopal News: बहन ने फांसी के फंदे पर भाई को देखा तो शोर मचाया, पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना
भोपाल। पीजीडीसीए के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। परिवार मूलतः छिंदवाड़ा का रहने वाला है। यहां छात्र मजदूरी करते हुए पढ़ाई कर रहा था। आत्महत्या को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
पुलिस को पड़ोसी जो कि रिश्तेदार भी है उसने दी खबर
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी 25 अप्रैल की दोपहर लगभग सवा एक बजे सीताराम जमूरे (Seetaram Jamure) ने पुलिस को दी थी। घटना लेबर कॉलोनी (Labor Colony) में हुई थी। शव की पहचान राजा जमूरे पिता चैन लाल जमूरे उम्र 22 साल के रूप में हुई। परिवार मूलतः छिंदवाड़ा का रहने वाला है। पिपलानी पुलिस मर्ग 20/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच कर रहे प्रधान आरक्षक रामेश्वर ने बताया कि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। राजा जमूरे (Raja Jamure) पिता के साथ मजदूरी करता था। वह समय निकालकर भोपाल में पढ़ाई भी करता था। ग्रेजुएशन के बाद वह पीजीडीसीए का कोर्स कर रहा था। उसको फांसी पर लटके हुए उसकी बहन राखी जमूरे (Rakhi Jamure) ने सबसे पहले देखा था। उसके शोर मचाने पर आस-पास के लोग वहां पहुंच गए थे। सूचना देने वाला सीताराम जमूरे पड़ोसी होने के साथ-साथ उनका रिश्तेदार भी है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। जनहित में संदेशः आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। यदि ऐसे संकेत मिलते हैं तो तुरंत 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे मनोचिकित्सक निशुल्क परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहते हैं।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।