Bhopal Crime: Regional School Student की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

शव लेकर घर पहुंचे परिजन, थाना विवाद में देरी से दर्ज हुआ मर्ग कायम

Bhopal Crime
सांकेतिक फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) शहर में रीजनल स्कूल छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Regional School Student Death) हो गई। उसे चक्कर आने पर स्कूल वालों ने बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी। परिजन बच्ची का शव लेकर घर पहुंच गए थे। आस—पास के लोगों ने बताया कि मामला पुलिस केस का है तो वे थाने पहुंचे। लेकिन, परिवार सीमा विवाद में थाने—थाने रात तक भटकता रहा। आखिरकार श्यामला हिल्स थाना पुलिस (Shaymla Hills Police Station) ने मर्ग कायम कर शव मॉचुरी में रखवाया था। इधर, गांधी नगर थाना पुलिस ने एक बंदी की मौत (Bhopal Prisoner Death) के मामले में भी मर्ग कायम किया है।

पुलिस के अनुसार श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के रीजनल स्कूल (Bhopal Regional School) 11वी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा 16 वर्षीय अदिति बघेल (Aditi Baghel) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Regional School Suspected Death) हो गई। उसके पिता सुखेंद्र बघेल (Sukhendra Baghel) ने पुलिस को बताया कि वह चार्टड अकाउंटेंट (Charted Accountant ) का काम करता है। उसके तीन बच्चे हैं जिसमें अदिति सबसे छोटी बेटी थी। अदिति स्कूल वैन से 06 जनवरी की सुबह 8 बजे स्कूल पहुंची थी। क्लास में पहुंचते ही उसे अचानक चक्कर आया। जिसके बाद वह गिरकर बेहोश हो गई थी। स्कूल प्रबंधन ने उसे बेहोशी की हालत में जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया था। घटना की जानकारी परिजनों को भी दी थी। जेपी अस्पताल से करीब 12 बजे उसे हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया था। जहां उसका इलाज शाम पौने चार बजे तक चला। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजन शव लेकर घर शाहपुरा पहुंच गए थे। जिसके बाद पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बच्ची की मौत की जानकारी मिली। लोगों की समझाईश के बाद परिजन शाहपुरा थाने पहुंचे थे।
शाहपुरा थाना पुलिस ने मामला श्यामला हिल्स थाना पुलिस का बताकर वहां भेज दिया। देर रात श्यामला हिल्स थाने में बच्ची की मौत की जानकारी देने के बाद मर्ग कायम किया गया। मंगलवार सुबह 07 जनवरी को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस का कहना है कि  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए स्कूल प्रबंधन के अलावा अदिति की सहेलियों से भी पूछताछ की जाएगी।
इधर, गांधी नगर थाना क्षेत्र मेें सेंट्रल जेल के बंदी (Bhopal Central Jail Prisoner) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक परस राम पिता बाबू लाल उम्र 40 साल पिछले कई साल से रायसेन जेल (Raisen Jail) में था। सजा के दौरान बंदी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। इस कारण उसको इलाज के लिए 06 जनवरी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम से पूर्व मजिस्ट्रीयल जांच की कार्रवाई पूरी कर ली है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाई 
Don`t copy text!