Bhopal News: बारहवीं के छात्र ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: मोेबाइल रिपेयर नहीं कराने की बात से नाराज होकर उठाया कदम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। भौतिक सुख सुविधाएं बच्चों को प्रभावित तो करती है। लेकिन, उसके नुकसान भी होते हैं। ताजा मामला भोपाल सिटी (Bhopal News) के गौतम नगर इलाके से सामने आया है। यहां कक्षा बारहवीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि जो प्राथमिक जांच में बात निकलकर सामने आ रही है वह हैरान कर देने वाली हैं।

पिता ने फोन करके दोस्त को घर बुलाया

गौतम नगर थाना पुलिस के अनुसार 27 जनवरी की रात लगभग साढ़े दस बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर राजेन्द्र शर्मा (Dr Rajendra Sharma) ने एक युवक के मौत की सूचना दी थी। घटना नारियल खेड़ा स्थित जनता क्वार्टर कॉलोनी की है। यहां अभिनव राठौर पिता भगवान सिंह राठौर उम्र 20 साल ने फांसी लगा ली थी। परिजन फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल ले गए थे। अभिनव राठौर (Abhinav Rathore) कक्षा बारहवीं का छात्र था। वह प्रायवेट परीक्षा दे रहा था। पिता भगवान सिंह (Bhagvan Singh Rathore) शेयर मार्केट में जॉब करते हैं। बेटा इकलौता बेटा था। दो बड़ी बेटियों की पिता शादी कर चुके हैं। गौतम नगर पुलिस मर्ग 03/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिनव राठौर का दो—तीन दिन पहले टूट गया था। पिता ने बोला था कि अभी मोपेड रिपेयर कराई है। इसलिए कुंछ दिनों बाद उसको सुधार दिया जाएगा। वह नाराज होकर खाना भी नहीं खाया। परिजनों ने उसके दोस्त शुभम उर्फ प्रमोद सिसोदिया (Shubham@Pramod Sisodiya) को कॉल करके उसको समझाने के लिए घर बुलाया। दोस्त जब घर पहुंचकर कमरा पहुंचा तो वह भीतर से बंद था। हॉल करके देखा तो वह फांसी पर लटका मिला।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वैन ड्रायवर और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!