Bhopal News: चुनाव पूर्व निगरानी बदमाशों पर पुलिस का चाबुक चला

Share

Bhopal News: कुख्यात बदमाश आमिर गुठली के खिलाफ रासुका की कार्रवाई, जेल भेजा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमपी में लोकसभा चुनाव होना है। इसके लिए पुलिस विभाग ने आदतन बदमाशों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। ऐसे ही एक बदमाश के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है।

घर पर मिला तो पुलिस ने दी दबिश

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार आमीर उर्फ गुठली (Amir@Guthli) जनता क्वार्टर में रहता है। वह क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ ऐशबाग थाने में सात मुकदमे दर्ज है। उसे 23 दिसंबर, 2023 को जिलाबदर भी किया गया था। इस कारण उसका भोपाल शहर के अलावा आस—पाास प्रतिबंध लगा था। इसके बावजूद वह अपने मकान में पाया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह उन्हें देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 152 धारा 14/15 (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा) दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मामले की जांच एसआई राजेश मिश्रा (SI Rajesh Mishra) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बस ड्रायवर नशे की हालत में टॉवर पर चढ़ा
Don`t copy text!