Bhopal News: आधे घंटे के इंटरव्यू में 20 मिनट रोती ही रही बलात्कार पीड़िता

Share

Bhopal News: एचडीएफसी बैंक में नौकरी करने वाले बिलाल अहमद के जीवन को उजागर करती बलात्कार पीड़िता की सच्ची कहानी

Bhopal News
बैरागढ़ की होटल में हुए बलात्कार की पीड़िता

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) एक बलात्कार पीड़िता की है। ऐसा नहीं है कि उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन, सिस्टम में उसे इस एफआईआर के लिए कितना परेशान होना पड़ा यह उससे हुई बातचीत से पता चलता है। पीड़िता का दो साल पहले तक भरापूरा परिवार था। घर में दो बेटे, पति के अलावा सास भी थी। लेकिन, एक आरोपी जिसने उसके साथ जिस्मानी संबंध बनाने के लिए एक गहरी साजिश रची। इस बात से बेखबर बलात्कार पीड़िता उसको एक सच्चा दोस्त मानकर उससे बातचीत करती रही। आरोपी फिलहाल भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है।

बैरागढ़ थाने आई केस डायरी

पीड़िता की उम्र 28 साल है। उसकी शादी को ग्यारह साल हो चुके है। लेकिन, उसके जीवन में आए आरोपी बिलाल अहमद (Bilal Ahmed) ने उसको समाज और परिवार में अकेला रहने के लिए मजबूर कर दिया। उसकी पीड़ा सिस्टम के खिलाफ भी है। उसने सीएम हेल्प लाइन से लेकर तमाम जगह शिकायतें की। ऐसा करने के बाद उसे लगभग एक महीने बाद एफआईआर के रुप में न्याय मिला। पीड़िता ने द क्राइम इंफो से बातचीत भी की। यह बातचीत करीब आधा घंटा की थी। जिसमें लगभग 20 मिनट वह बातचीत करते हुए केवल बिलखती रही। उसकी एफआईआर सीहोर कोतवाली थाने में 11 मई को जीरो पर दर्ज हुई थी। मामला भोपाल का था इसलिए के डायरी बैरागढ़ थाने भेजी गई।

यह भी पढ़ें: किन्नर ने धार्मिक स्थल पर इस तरह का वीडियो बनाकर पुराने भोपाल में मचा दी थी अफरा—तफरी

पति को गलत जानकारी देकर कलह मचाया

Bhopal News
रेप पीड़िता की तरफ से मुहैया कराई गई आरोपी बिलाल अहमद की तस्वीर

पीड़िता ने बताया कि मेेहंदी लगाने वह एक परिवार के घर गई थी। वहां आरोपी बिलाल अहमद ने नंबर लिया था। मेहंदी के ग्राहक की सूचना देने का भरोसा दिलाया। आरोपी ने अपनी बहन की शादी में भी पीड़िता को ही बुलाया था। बिलाल को वह भरोसेमंद समझकर उससे घर की जानकारी भी उससे साझा कर दी। इस बीच उसने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। विरोध करने पर वह घर के सामने आने लगा। वह पति को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए कहने लगा। पीड़िता ने बताया कि बिलाल अहमद ने उसके पति को गलत जानकारी देकर कान भर दिए। यह सुनकर पति ने भी उसको घर से निकाल दिया। पीड़िता के दो बच्चे भी है।

यह भी पढ़ें:   Campaign Against Usury: हबीबगंज और तलैया में सूदखोरी के मामले

बातचीत के बहाने होटल में बुलाया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

आरोपी बिलाल अहमद ने लगभग एक साल तक काफी परेशान किया। वह ​मुलाकात करने और बातचीत के लिए दबाव बनाता था। ससुराल में सास का साथ मिला लेकिन, पति ने पत्नी को घर में आने नहीं दिया। पीड़िता का मायका रायसेन में है और ससुराल सीहोर में हैं। आरोपी ने उसकी सास को भी फोन करके गलत जानकारी देकर उसे तलाक देने के लिए बोला। जबकि पीड़िता परिवार को नहीं खोना चाहती है। बिलाल अहमद की हरकतों की वजह से पीड़िता का तलाक भी हो गया। इस घटना के बाद पीड़िता से मुलाकात करके बातचीत के लिए उसने बुलाया।

मां और भाई ने धमकाया

Bhopal News
File Image

बिलाल अहमद एचडीएफसी में नौकरी करता है। जिसकी ब्रांच बैरागढ़ (Bhopal News) में है। उसके नजदीक ही होटल में वह पीड़िता को ले गया। होटल में उसने शादी करने का वादा किया। पीड़िता के पिता को भी यह बात बोलकर शादी करने के लिए कहा। होटल में उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। वह उसको होटल में छोड़कर भाग गया। फोन लगाया तो उसने कहा कि वह बाद में बात करेगा। फिर पीड़िता वहां से बहन के घर गई। इसके बाद पीड़िता बस से सीहोर गई थी। वहां बिलाल का भाई उससे मिला। भाई ने उसको कमरे में बंद कर लिया। यहां उसकी मां भी थी। परिवार ने उल्टा महिलाओं की इज्जत खराब होने का बोलकर धमकाया गया।

यह भी पढ़िए: आम जनता से उठक—बैठक लगाने वाली पुलिस जेके अस्पताल के रसूख के आगे कैसे बौनी होती चली गई

तीन जिलों का विचित्र मामला

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

बिलाल अहमद के घर पर पीड़िता के साथ भी बलात्कार किया गया। वहां उसकी वीडियो भी बनाई गई थी। उसके कपड़े छीनकर उसका वीडियो बनाया। शरीर पर सिगरेट बुझाई गई। आरोपी ने कहा कि यदि फिर बवाल मचाया तो वह वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता का दावा है कि वह केवल बुर्का पहनकर अपने घर आई। इसकी शिकायत पीड़िता ने सीएम हेल्प लाइन में की थी। पीड़िता रायसेन के गोहरगंज थाने में पहले गई थी। वहां पुलिस ने कहा कि मामला सीहोर का है। इसलिए सीहोर में वह मुकदमा दर्ज कराने जाए। पीड़िता जब वहां पहुंची तो उसके बयान पुरुष ने दर्ज किए। इसलिए वह नग्न हालत में आने और वीडियो बनाने वाली बात नहीं बता सकी।

यह भी पढ़ें: देशभर के बलराम पर कोहराम मचाने वाली पार्टियां इन किसानों की समस्याओं पर खामोश आखिर क्यों खामोश है

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बैरागढ़ में दो मकानों के एक साथ ताले चोरों ने चटकाए

शर्म के कारण पीड़िता ने पिता से बात छुपाई

Bhopal News
थाना बैरागढ़— फाइल फोटो

हालांकि बैरागढ़ थाना पुलिस ने वह बात बाद में दर्ज की। पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने बिलाल अहमद की मां और उसके भाई को आरोपी नहीं बनाया। जबकि सीहोर स्थित घर पर उसके साथ उन्होंने मारपीट की थी। प्रकरण को ऐसा बनाया गया कि बिलाल अहमद शादी करने वाला है और वह जबरिया उससे रिश्ता बनाना चाहती है। जबकि हकीकत यह है कि बिलाल अहमद ने उसके पूरे जीवन को तबाह कर दिया। दोस्तों और बहनों ने उसको शिकायत करने के लिए कहा। पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त नहीं किया। जिसमें उसके वीडियो है। यदि वह वायरल हो गए तो उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा। पीड़िता अपनी यह कानूनी लड़ाई बिना पिता को जानकारी दिए गुपचुप तरीके से लड़ रही है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

धमकाने के सबूत मौजूद

Bhopal News
फाइल फोटो : भोपाल कोर्ट

पीड़िता ने बताया कि आरोपी अब सीहोर के इंग्लिशपुरा ब्रांच में नौकरी कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि बच्चों के खातिर मैं काफी दिनों तक चुप रही। जब साहस किया तो पुलिस ने उसका साथ नहीं दिया। बिलाल अहमद फिलहाल सेंट्रल जेल में हैं। उसको पुलिस ने 3 जून को गिरफ्तार किया था। उसकी तरफ से न्यायाधीश बीआर यादव (Justice BR Yadav) की अदालत में जमानत के लिए अर्जी लगाई गई थी। हालांकि उसकी जमानत अर्जी को दोनों पक्षों की तरफ से दलील सुनने के बाद 18 जून को अदालत ने खारिज कर दिया है। पीड़िता अब आरोपी को सजा दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। उसका कहना है कि उसे आरोपी परिवार की तरफ से अभी भी ध​मकियां मिल रही है। जिसके सबूत उसके पास मौजूद हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
The Crime Info

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!