Bhopal Crime: Lock Down में मायके की जिद, पति—पत्नी आपस में भिड़े

Share

पत्नी ने दर्ज कराया पति के खिलाफ मामला दर्ज, पति ने बोतल फेंककर मारी

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन के कारण गरीब सरकार की व्यवस्थाओं को कोस रहा है। मजदूर अपने मालिकों को कोस रहे हैं। लेकिन, घरों में पत्नी अपने पति को कोस रही है। उन्हें लगता है कि पति उन पर बंदिशें लगा रहा है। ऐसा ही एक रोचक मामला (Bhopal Marpit Mamla) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने पहुंचा है। पुलिस ने पत्नी (Pati-Patni Ki Nokjhok) की शिकायत पर पति के खिलाफ (Bhopal Pati Ne Ptni Ko Pita) मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। इधर, पति—पत्नी की मारपीट से जुड़े दो अन्य मामले भी थाने पहुंचे हैं।

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.comको बताया कि मारपीट की घटना 31 मई की शाम 6 बजे की है। यहां संजय नगर बस्ती में मुस्कान पिता शिवराज (Shivraj Ne Patni Ko pita) उम्र 19 साल का परिवार रहता है। दोनों की शादी कुछ साल पहले ही हुई है। मुस्कान का मायका भोपाल के करोद इलाके में ही है। मुस्कान अपने मायके जाना चाहती थी। लेकिन, पति का कहना था कि लॉक डाउन की वजह से अभी कोई साधन नहीं है। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। उसने कहा कि वह सरकार का बहाना बनाकर उसको मायके जाने से रोकना चाहता है। इस बात पर दोनों के बीच तकरार इतनी ज्यादा हो गई कि पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई लगा दी।

इधर, बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित सीआरपी रोड निवासी दिशा रिजवानी पति नारायण रिजवानी उम्र 36 ने पति के खिलाफ धारा 294/323/506 (गाली गलौज, मारपीट और धमकाने) के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि घटना 29 मई की शाम 7 बजे की है। दिशा रिजवानी ने पुलिस को बताया कि वह भतीजे के मुंडन पर गई थी। उसने कहा था कि वह शाम तक आ जाएगी। लेकिन, वह घर आती उसके पहले पति नारायण रिजवानी नशे की हालत में वहां पहुंच गया। उसने पत्नी की बुरी तरह से पिटाई लगा दी। दिशा के भाईयों लखन भारवानी और कपिल भारवानी ने बीच—बचाव करना चाहा तो उनसे भी बदसलूकी की गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भोपाल में नव विवाहिता की खुदकुशी मामले में प्रकरण दर्ज 

पुलिस ने बताया कि घटना की एफआईआर महिला ने 31 मई की दोपहर लगभग दो बजे थाने में कराई है। देरी से एफआईआर की कोई वजह सामने नहीं आई है। इधर, गुनगा थाना पुलिस ने नूरी बी पति इरफान खा उम्र 20 साल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 294/323/506 (गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी पति इरफान खा है। पत्नी ने बताया कि पति ने पानी मांगा था। जिसको न देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया था।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सर्राफा कारोबारी के ड्रायवर ने किया जानलेवा हमला
Don`t copy text!