Bhopal News: पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, संदिग्धों की पहचान होना अभी बाकी
भोपाल। एक धार्मिक स्थल पर पथराव के बाद तनाव का माहौल बन गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। निशातपुरा में धार्मिक स्थल पर पथराव करने के बाद तनाव हो गया। इसको देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।
धार्मिक आयोजन में भय का माहौल
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार धार्मिक स्थल भोपाल मेमोरियल अस्पताल (Bhopal Memorial Hospital) के भीतर हैं। यहां एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। जिसके लिए टेंट हाउस की कनात वहां लगाई गई थी। मंदिर के पुजारी मनेाज तिवारी (Manoj Tiwari) पिता श्याम किशोरी तिवारी उम्र 34 साल ने बताया कि टेंट पर पथराव किया गया था। इस दौरान भय होने के बाद लोगों ने देखा तो उन्हें कुछ नहीं मिला। यह पूरा वाक्या 05 फरवरी की शाम लगभग सात बजे हुआ था। मनोज तिवारी गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना क्षेत्र में रहते हैंं और वे धार्मिक स्थल के पुजारी हैं। मामले की जांच एएसआई हरिशंकर प्रजापति (ASI Hari Shankar Prajapati) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण 159/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि टेंट लगे होने के कारण फुटेज में कोई चेहरा सामने नहीं आया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।