Bhopal News: नगर निगम महापौर ने शपथ तो ले ली लेकिन उन्हें शहर में चल रही लो फ्लोर बस में सक्रिय चोरों की गिरोह की सुध नहीं, पुलिस एफआईआर दर्ज करके पल्ला झाड़ लेती है
भोपाल। शहर में लो फ्लोर बसें संचालित हैं। इन बसों की हालात काफी खराब है। जबकि इनमें यात्रा करना भी किसी खतरे से खाली नहीं हैं। बसों में आए दिन चोरियों की वारदातें हो रही है। सड़कों पर तैनात यातायात पुलिस का टारगेट केवल चालानों तक सीमित है। इसका फायदा शहर के अलग-अलग रूट में चल रही बस में सवार होकर चोर उठा रहे हैं। ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) सिटी के कोहेफिजा थाने में पहुंचा है। यहां एक कैंसर पीड़ित मरीज की शातिर चोरों ने जेब काट दी। कैंसर पीड़ित मरीज अपने इलाज के लिए दो लाख रूपए अस्पताल में जमा करने जा रहा था।
इस बस में हुई वारदात
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 18 अगस्त की दोपहर लगभग एक बजे 521/22 धारा 379 खुले स्थान से चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। घटना वीआईपी गेस्ट हाउस के पास बस स्टाॅप की है। शिकायत रामरतन गौर पिता स्वर्गीय जगन्नाथ गौर उम्र 65 साल ने दर्ज कराई है। वे सीहोर स्थित फहीदगंज मंडी क्षेत्र में रहते हैं। रामरतन गौर (Ramratan Gaur) ने पुलिस को बताया कि वे एसआर-5 रूट पर सवार हुए थे। वे जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल (Jawahar Lal Nehru Cancer Hospital) जा रहे थे। उन्हें पेट में कैंसर के लक्षण है। जिसके इलाज के लिए वे दो लाख रूपए जमा कराने जा रहे थे। यह रकम बस में सवार चोर ने गायब कर दी। पुलिस इस मामले में बीसीएलएल कंपनी से फुटेज मांग रही है। ताकि संदेही को पकड़ा जा सके। हालांकि यह दावे पुलिस के कुछ हफ्ते ही रहते हैं। इसके बाद वह मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है।
कारोबारी को सलाह देकर भगाया
अब तक नहीं हुई कार्रवाई
फुटेज लेकर प्रमोद कटारे एमपी नगर थाने दोबारा पहुंचे। यहां पुलिस ने फुटेज निकालने पर कहा कि यह उनका काम नहीं है। पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसा नहीं है कि प्रमोद कटारे के साथ हुई वारदात पहली बार हुई है। ऐसे कई व्यक्ति प्रतिदिन थानों में रिपोर्ट करते है लेकिन प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा। इसी तरह अवधपुरी थाने में भी सुनीता पांडे (Sunita Pandey) ने लगभग आठ महीने पहले चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। वे भी एसआर-5 रूट की बस में सवार थीं। हालांकि जिस बस में वारदात हुई उसके फुटेज मिले ही नहीं थे। बीसीएलएल प्रबंधन का दावा था कि चलती बस में कैमरा अक्सर बंद हो जाता है।
यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।