Bhopal Theft Case: चटके तालों की गूंज अब पहुंच रही थाने

Share

तीन दिन के भीतर में दर्ज हुए एक दर्जन से अधिक चोरी के मामले

Bhopal Kamla Nagar Main Chori
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पिछले तीन दिनों में धीरे—धीरे भोपाल शहर खुल रहा है। इसके साथ ही ऐसे मामले पहुंच रहे हैं जो घर मालिक के न होने के कारण शहर में नहीं थे। घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी (Madhya Pradesh Theft Case) भोपाल की हैं। यहां एक दर्जन से अधिक चोरी के मामले लॉक डाउन के दौरान होने पर दर्ज किए जा चुके हैं। ताजा मामले (Bhopal Kamla Nagar Chori Mamla) कमला नगर, जहांगीराबाद, पिपलानी और निशातपुरा इलाके में सामने आए हैं। इन जगहों से चोर जेवर, नकदी, कीमती उपकरण समेत लाखों रुपए (Bhopal Loot Ka Mamla) का माल बटोर ले गए हैं।

कमला नगर थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि रवि धानक (Ravi Dhanak) पिता लक्ष्मण धानक उम्र 23 साल ने सोमवार को थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसका एक मकान नया बसेरा (Bhopal New Basera Main Chori) मल्टी में है। वहीं दूसरा मकान नीलबड़ में किराए से लिया है। लॉक डाउन के पहले माता—पिता के साथ वहां रहने चला गया था। पड़ोसी ने चोरी की सूचना उन्हें दी थी। घर से चूल्हा, गैस टंकी, चांदी की पायल, मंगलसूत्र, समेत अन्य सामान गाय​ब था। रवि ने पुलिस को बताया कि उसके मकान के नीचे ही मल्टी में अनार बी का भी घर है। वह महाराष्ट्र गई हुई है इसलिए उसके यहां हुई चोरी की सपंत्ति की जानकारी उसको नहीं है।
इधर, जहांगीराबाद थाना पुलिस ने चिकलोद रोड निवासी खुर्शीद सिद्दीकी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। मकान से चोर सोने—चांदी के जेवरात समेत करीब 50 हजार रुपए का माल ले गए हैं। निशातपुरा पुलिस ने संजीव नगर निवासी राजीव शर्मा (Rajeev Sharma Ke Ghar Chori) पिता दीप नारायण शर्मा उम्र 27 साल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। घर से चोर एलईडी, प्रोजेक्टर, सिलेंडर, नकदी समेत करीब 60 हजार रुपए का माल ले गए। राजीव ने बताया कि उनका एक मकान गोविंदपुरा पुलिस लाइन में है। वहां पिता रहते हैं और वह भी पिता के पास चला गया था। पिता पुलिस विभाग में तैनात है।
उधर, पिपलानी थाना पुलिस ने कल्पना नगर (Kalpana Nagar Main Chori) निवासी मनीष शर्मा और अशोक सुदर्शन की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। दोनों स्थानों से चोर मोबाइल ले गए थे।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News : पुलिस अधिकारी की खड़ी कार से सायलेंसर काटा
Don`t copy text!