MP SPS Transfer: राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले

Share

एसपी रेडियो, सहायक सेनानी, और डीएसपी के तबादला आदेश जारी

MP SPS Transfer
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने मंगलवार को राज्य पुलिस सेवा अफसरों के तबादला (MP State Police Service Transfer) आदेश जारी किए हैं। जिन अफसरों के तबादला आदेश जारी हुए उनमें एसपी रेडियो, सहायक सेनानी और डीएसपी स्तर के अफसर शामिल हैं।
सूची के अनुसार डीएसपी इंदौर से दीपाली जैन का एआईजी पुलिस मुख्यालय, सहायक सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर से पारुल बेलापुरकर एआईजी पुलिस मुख्यालय, एसडीओपी उज्जैन से संध्या राय को एआईजी पुलिस मुख्यालय, डीएसपी कटनी से बीएन बसावे को उज्जैन आईजी कार्यालय में एआईजी, हनुमानगंज सीएसपी से एसपी अहिरवार को अजाक भोपाल में एएसपी, एसडीओपी मनावर धार से आनंद सिंह बास्कले को एआईजी पुलिस मुख्यालय, सहायक सेनानी आरएपीटीसी इंदौर से राजेन्द्र उपाध्याय को उप सेनानी 15 वाहिनी इंदौर, सहायक सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर से धीरेश राय त्रिपाठी को उप सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर, सहायक सेनानी जबलपुर हाईकोर्ट सिक्योरिटी से चंद्र कुमार मिश्रा को उप सेनानी 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा, डीएसपी सीएम सिक्योरिटी से पवन कुमार दुबे को एआईजी पुलिस मुख्यालय, सहायक सेनानी 26 वीं वाहिनी गुना से आरके चंदारे को उप सेनानी 35वीं वाहिनी मंडला, सहायक सेनानी 2री वाहिनी ग्वालियर से बनवारी लाल दोहरे को एआईजी ग्वालियर आईजी कार्यालय, सहायक सेनानी 17वीं वाहिनी से सुशील पालीवाल को उप सेनानी ग्वालियर हाईकोर्ट बैंच, डीएसपी रेडियो इंदौर से महेश कुमार पाराशर को एसपी रेडियो उज्जैन और डीएसपी रेडियो पुलिस मुख्यालय से विनायक शर्मा को एसपी रेडियो ग्वालियर बनाया गया है।
इसी तरह डीएसपी रेडियो जबलपुर से ऋषि सिरोठिया को एसपी डायल—100 भोपाल, डीएसपी जबलपुर लोकायुक्त से हर प्रताप चौधरी को एआईजी जबलपुर आईजी कार्यालय, सीएसपी बैढ़न सिंगरौली से अनिल कुमार सोनकर को एसपी अजाक सागर, सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर से राजेन्द्र सिंह भदौरिया को एआईजी जबलपुर आईजी कार्यालय, सहायक सेनानी आरएपीटीसी इंदौर से चंद्रशेखर कौशिक को उप सेनानी 36वीं वाहिनी बालाघाट, डीएसपी मानवाधिकार आयोग भोपाल से नागरिया जामले को उप सेनानी 6वीं वाहिनी जबलपुर, डीएसपी सीएम सिक्योरिटी से वल्लभ सैयाम को उप सेनानी सुरक्षा वाहिनी पुलिस मुख्यालय, सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी सागर से इंद्र सिंह परस्ते को उप सेनानी 35वीं वाहिनी मंडला, सहायक सेनानी हॉक फोर्स भोपाल से डेनियल जोसेफ को एएसपी पीटीएस सागर और सहायक सेनानी सातवीं वाहिनी से गुणवंत राव पानसे को एएसपी बैंड सातवीं वाहिनी भेजा गया है।
इसके अलावा एसपी रेडियो ग्वालियर से सुनील दत्त छोकर को एसपी डायल—100 भोपाल और एसपी रेडियो उज्जैन से पार्वती कनेश सोलंकी को एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है। आपदा प्रबंधन में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट को विदिशा होमगार्ड भेजा गया है। इंदौर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सुमंत जैन को इंदौर एसडीईआरएफ और राजेश कुमार जैन का ग्वालियर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शहर में लूट की वारदातों पर अंकुश की बजाय चुप्पी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!