Bhopal News: ड्रायवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: शव पीएम के लिए भेजा गया, जांच करने पहुंचे अधिकारी ने कई बिंदुओं पर थाने को नहीं दी जानकारी

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। संदिग्ध परिस्थितियों में एक ड्रायवर की मौत हो गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। पुलिस को हमीदिया अस्पताल से मौत की जानकारी मिली थी। मौत को लेकर कई सवाल है जिसमें जांच अधिकारी की तरफ से थाने में तथ्य नहीं बताए गए हैं।

जिस कार्यालय में नौकरी करता है वह अभी अस्पष्ट

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार डॉक्टर सोनम ने बताया कि ललित शर्मा (Lalit Sharma) पिता सुंदरलाल शर्मा उम्र 45 साल को लाया गया था। उसकी इलाज के दौरान 03 अप्रैल की दोपहर दो बजे मौत हो गई। वह ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर (Subhash Nagar) में रहता था। ललित शर्मा ड्रायवरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि वह कर्मचारी राज्य बीमा निगम (State Insurance Corporation) के कार्यालय में तैनात था। हालांकि इस संबंध में जांच अधिकारी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि मृतक को शराब पीने की बुरी लत थी। इसके अलावा उसे अस्पताल कौन लेकर आया और किन कारणों से तबीयत बिगड़ी यह साफ नहीं हो सका है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल विजय तिवारी (HC Vijay Tiwari) कर रहे है। ऐशबाग पुलिस मर्ग 24/25 कायम कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सैम कॉलेज की छात्रा के साथ अभद्रता
Don`t copy text!