Dhar ATM Theft: You Tube से सीखी थी एटीएम उखाड़ने की तकनीक

Share

वारदात के लिए शिर्डी जाने का झांसा देकर किराया पर ली थी टबेरा, ड्राइवर को नशे में धुत्त कराने के बाद ले भागे थे टबेरा

Dhar ATM Theft
सनावद थाने में गिरफ्तार आरोपी

धार। (Dhar ATM Theft Attempt) पुलिस ने एटीएम चोरी के प्रयास और जालसाजी के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों मामले एक ही आरोपियों ने अंजाम दिए थे। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) के धार (Dhar Crime News) जिले का है। आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों ने भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लूटने (SBI ATM Robbery Case) की योजना बनाई थी। जिसके लिए झांसा देकर बकायदा टबेरा कार बुकिंग की थी। जिसको वारदात के लिए ड्रायवर को बेसुध करके उसे लेकर भाग गए थे। पुलिस को शक है कि आरोपियों से कुछ अन्य वारदातों का भी पता चलेगा। जिसके लिए उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए एसपी धार आदित्य प्रताप सिंह (IPS Aditya Pratap Singh) ने बताया कि नौगांव थाना क्षेत्र के उटावद गांव निवासी प्रतीक (Pratik Goyal) पिता दिनेश गोयल उम्र 21 साल, थाना सादलपुर के गुणावद निवासी विकास उर्फ चीकू (Vikas Raval @ Chiku) पिता दिनेश रावल उम्र 21 साल और देवास के बावडिया इंड​स्ट्रीयल एरिया निवासी रितेश (Ritesh Jat) पिता कैलाश जाट उम्र 32 साल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से पहले आरोपियों को एक होटल के सामने खड़ी टबेरा के कागजात पेश नहीं करने पर संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। विशाल ने पूछताछ में बताया कि उसकी प्रतीक से दोस्ती 2 साल पहले हुई है। वह उस वक्त चिट फंड कंपनी में काम करता था। विशाल ने गुणावद के कई लोग से उधार पैसा ले रखा है। इस कारण वह अपना घर छोड़कर एक साल से देवास स्थित संजय नगर कालोनी में कैलाश जाट के मकान में किराये से रह रहा है। वहां उसकी दोस्ती मकान मालिक के बेटे रितेश जाट से हो गई थी। रितेश भी उधारी में डूबा हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पेड़ पर लटकी मिली लाश 

यहां से सीखी चालाकी
रितेश और विशाल को पैसों की आवश्यकता थी। इसलिए उन्होंने वारदात की योजना बनाई। जिसके लिए यूट्यूब चैनल में जाकर एटीएम तोड़ने के वीडियो देखे। एक वीडियो में जंजीर की मदद से एटीएम उखाड़ने की तकनीक बताई गई थी। इसके लिए जंजीर खरीदी गई। योजना में प्रतीक को भी शामिल कर लिया गया। इसके बाद विशाल ने अपने संपर्कों का इस्तेमाल करके विशाल सोलंकी (Vishal Solanki) से संपर्क किया। सोलंकी किराए पर टैक्सी देता है। तीनों ने शिर्डी यात्रा के लिए टबेरा मांगी। विशाल सोलंकी ने उसके भाई विजय के साथ टवेरा गाडी देवास भेज दी। तीनों ने ड्रायवर विजय के साथ मिलकर देवास के पास एक ढाबे पर शराब पी। विजय को ज्यादा शराब चढने से वह ढाबे पर ही सो गया। मौका पाते ही उसी रात करीब 3 बजे स्टेट बैंक आफ इंडिया, कालानी बाग रामनगर देवास में लगे एटीएम को चैन से बांधकर टवेरा वाहन से उखाड़ने का प्रयास किया। यह घटना 12 जनवरी की रात को अंजाम दी गई थी। पहली बार में एटीएम का गेट टूट गया। लेकिन, दूसरी बार कोशिश करने पर वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। इसके बाद टबेरा को रितेश के यहां छुपा दिया।

ऐसे पकड़ाए
एसपी धार (SP Dhar) ने बताया कि 3 फरवरी को विशाल सोलंकी ने सादलपुर थाने में जालसाजी का मामला दर्ज कराया था। उसका कहना था कि 11 जनवरी को प्रतीक ने 10 हजार रुपए में टबेरा बुक की थी। इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस को एटीएम चोरी के प्रयास का मामला पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली। तीनों आरोपियों को उस वक्त दबोचा गया जब वे टवेरा लेगर गुणावद इलाके की ही एक होटल में खाना खा रहे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!