Bhopal Cop News: कोलार और चूना भट्टी थाने के पांच कर्मचारी इधर—उधर

Share

Bhopal Cop News: डीसीपी जोन—4 ने जारी किए आदेश, कोलार रोड थाने के तीन तो चूना भट्टी से दो कर्मचारी बदले गए

Bhopal Cop News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कोलार रोड और चूना भट्टी थाने में तैनात पांच कर्मचारियों को यहां—वहां किया गया है। यह दोनों थाने भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के डीसीपी जोन—4 के अधीन आते हैं। तबादले के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। यह आदेश गुरूवार को डीसीपी कार्यालय से जारी किए गए। उक्त आदेश के संबंध में डीसीपी मुख्यालय समेत अन्य को अवगत करा दिया गया है।

इनको थाने से दी गई रवानगी

जिनके तबादले कि गए उनमें चार कार्यवाहक हवलदार है। सूची के अनुसार कोलार रोड थाने में तैनात 2785 धर्मेंद्र तोमर (Dharmendra Tomar) , 619 रामहेत मीना (Ramhet Meena) और 1327 लोकेंद्र राजपूत (Lokendra Rajput) को चूना भट्टी थाने भेजा गया है। इसी तरह चूना भट्टी (Chunabhatti) थाने में तैनात कार्यवाहक हवलदार 2124 दीपक तोमर (Deepak Tomar) और हवलदार 2380 दिग्विजय वैष्णव (Digvijay Vaishnav) को कोलार रोड थाने में भेजा गया है। इस आदेश पर मुहर डीसीपी जोन—4 विजय खत्री (DCP Vijay Khatri) ने मुहर लगाई है। इस बदलाव के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry News: सास के कहने पर एक ही घर में दूसरे कमरे में सोता था पति
Don`t copy text!