Bhopal News: रीजनल कॉलेज की स्टाफ नर्स से अभद्रता

Share

Bhopal News: सड़क पार करते वक्त अचानक आई कार में सवार और महिला—पुरुष ने उसे धमकाया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रीजनल कॉलेज की स्टाफ नर्स से अभद्रता की गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ड्यूटी से लौटकर आटो से उतरने के बाद सड़क पार कर रही थी। कार में एक महिला और पुरूष सवार थे। जिन्होंने महिला का धमकाते हुए गाली—गलौज कर दी। यह मामला थाने पहुंचा जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कुछ दिन पहले हुआ था आपरेशन

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 9 जनवरी की दोपहर लगभग एक बजे हुई थी। जिसकी शिकायत थाने में पिंकी सेन (Pinky Sen) पति राकेश सेन उम्र 29 साल ने दर्ज कराई है। वह स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित द्वारिका नगर (Dwarika Nagar) में रहती है। उसने बताया कि घटना पीतल नगरी मंदिर के पास हुआ। पिंकी सेन रीजनल कॉलेज (Regional College) में प्रायवेट स्टाफ नर्स का काम करती है। वह सड़क पार कर रही थी। तभी वहां पर एमपी—04—सीडब्ल्यू—0659 का चालक आया पीछे से आया। वह उसको गाली—गलौज करते हुए सड़क पार करने के लिए बोलने लगा। पीड़िता का कुछ दिन पहले आपरेशन हुआ है। इस कारण उसे जल्द चलने में परेशानी होती है। यह बात उसने बोली तो कार में सवार महिला ने उतरकर मारपीट शुरु कर दी। जिसमें आरोपी युवक ने भी उसे पीटा। मारपीट के दौरान धक्का लगने से वह गिर भी गई थी। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक और उसके साथ बैठी महिला के खिलाफ 08/24 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मजदूर ने फांसी लगाई 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!