Bhopal News: ऑटो चालक के साथ मारपीट

Share

Bhopal News: बहन की ननद को बचाने गया तो चाकू मारा, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। ऑटो चालक के साथ मारपीट कर उस पर चाकू से हमला किया गया। यह विवाद भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र में हुआ है। वह बहन की ननद को बचाने के लिए गया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इसलिए थाना पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार विवाद 23—24 फरवरी की दरमियानी रात लगभग एक बजे हुआ था। जिसकी शिकायत 20 वर्षीय ऑटो ड्राइवर ने दर्ज कराई है। वह इंद्रा सहायता नगर (Indra Sahayta Nagar) में रहता है। उसके पड़ोस में ही दो बहनें रहती है। जिनके साथ उनकी ननद भी रहती है। ननद रात को बाथरूम जाने के लिए उठी तो उसके पडोस में रहने वाला आरोपी रफीक उसके बाल पकड़कर पीटने लगा। यह देखकर आटो चालक उसे बचाने पहुंचा। आरोपियों ने इस दौरान चाकू निकालकर मारने लगा। चाकू का वार उसके कनपटी और बाये हाथ की कलाई में लगा। इसके अलावा सीने में दाहिने तरफ भी चोट लगी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 65/24 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी और एक से अधिक आरोपी का मुकदमा) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मासूम से दरिंदगी मामले में छेड़छाड़ की धारा में प्रकरण दर्ज 
Don`t copy text!