Bhopal News: गले के पास चाकू लगने से जख्मी 

Share

Bhopal News: महिला के साथ आधी रात चल रहा था विवाद, बीच बचाव करते वक्त आई चोट, हमलावर की नहीं हुई पहचान

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। महिला के साथ बीच सड़क पर चल रही कहासुनी में हस्तक्षेप करना एक युवक को महंगा पड़ गया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। विवाद के दौरान आरोपी ने चाकू निकालकर महिला को मारना चाहा। जिसमें युवक बीच में आ गया तो उसका वार गले में लग गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है।

सीसीटीवी की मदद से पता लगाया जा रहा

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार हमले की वारदात 06—07 फरवरी की रात लगभग दो बजे हुई थी। हमले में जुनेद उर रहमान (Zuned Ur Rehman) पिता मेहमूद खान उम्र 28 साल जख्मी है। वह नूर महल पाएगा स्थित ओल्ड लेक व्यू होटल (Old Lake View Hotel) के पास रहता है। पुलिस को घटना के संबंध में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से जानकारी मिली थी। मामले की जांच करने एएसआई दुलीचंद रेगर (ASI Dulichand Regar) करने पहुंचे थे। जख्मी जुनेद उर रहमान ने बताया कि वह प्रायवेट जॉब करता है। घटना के वक्त वह क्रिकेट खेलने के बाद एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) के पास काफी हाउस पर चाय पी रहा था। यहां एक महिला के साथ विवाद चल रहा था। जिसमें वह बीच बचाव करने चला गया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने चाकू निकालकर मारना चाहा। वह चाकू का वार उसके गले में बाएं तरफ लग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 82/25 दर्ज कर लिया है। अभी हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर से लापता व्यक्ति की तालाब में मिली लाश
Don`t copy text!