Bhopal News: मोपेड टकराने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। छात्र को छुरी मारकर जख्मी कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। घटना के वक्त जख्मी छात्र मोपेड पर सवार था। उसकी मोपेड आरोपी के वाहन से टच हो गई थी। इसी विवाद पर वह उससे गाली—गलौज करने लगा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
भेल कॉलेज में पढ़ता है पीड़ित
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार हमले में अब्दुल सुबूर (Abdul Suboor) पिता मोहम्मद इरफान उम्र 19 साल जख्मी है। उसने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह ऐशबाग स्थित नवीन नगर (Naveen Nagar) में रहता है। वह भेल कॉलेज (BHEL College) से बीटेक कर रहा है। पुलिस ने बताया अब्दुल सुबूर मोपेड से 23 जनवरी की रात आठ बजे जा रहा था। तभी ऐशबाग स्थित नवीन नगर के पास ग्रीन केफे के सामने एक वाहन से उसकी मोपेड टकरा गई। वहां तीन लड़के खड़े थे। जिन्होंने उसके साथ गाली—गलौज करते हुए हाथ मुक्कों के अलावा छुरी से वार करके जख्मी कर दिया। हमले में अब्दुल सुबूर को हाथ में चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 36/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।