Bhopal News: ठेकेदार को रास्ते में रोककर दिया वारदात को अंजाम, हमलावरों की नहीं हो सकी अब तक पहचान
भोपाल। ठेकेदारी का काम करने वाले एक व्यक्ति को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा इलाके में हुई है। जिन दो युवकों ने वारदात की है उनकी पहचान नहीं हो सकी है। विवाद मोबाइल मांगने को लेकर शुरु हुआ था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संदेहियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने का काम शुरु कर दिया है।
ऐसे शुरु हुई थी नोकझोक
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार हमले में बुरी तरह से नवीन शाक्या (Navin Shakya) पिता रामचरण शाक्या उम्र 26 साल जख्मी है। वह करोद के पास जनता नगर (Janta Nagar) में रहता है। नवीन शाक्या ठेकेदारी का काम करता है। घटना पीबीजीएम कॉलेज (PBGM College) के पास 08 दिसंबर की रात नौ बजे हुई थी। उससे दो आरोपियों ने मोबाइल फोन मांगा। उनका कहना था कि उन्हें बातचीत करना है। नवीन शाक्या ने इंकार किया तो गाली—गलौज करते हुए उसको पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान एक नुकीली चीज से उसके हाथ में वार कर दिया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल फिरोज शेख (HC Firoz Shaikh) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण 1100/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 08 दिसंबर की मध्य रात्रि को प्रकरण दर्ज किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।