Bhopal Cop News: कोविड के दौरान सीमेंट मिक्सर मशीन के भीतर मजदूरों को भरकर ले जा रहे मामले का खुलासा करके सुर्खियों में आए इंस्पेक्टर का बेटा पांच दिनों से परेशान, थाने के चक्कर काट रहा, वीडियो में कैद संदेही को दबोचने की बजाय कर्मचारी कंजरों का भय दिखाकर ऐसा लगा रहे हैं गणित
भोपाल। पुलिस विभाग के लिए इंदौर जिले के लिए हीरो बने इंस्पेक्टर के परिवार से यह जुड़ा मामला है। घटना भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। मामला केटीएम बाइक (KTM Bike) चोरी से जुड़ा है। जिसके संबंध में पीड़ित के पास पर्याप्त सबूत भी है। लेकिन, उसको सुगम न्याय मिलने की बजाय ऐसे गणित बताए जा रहे हैं जिसको भ्रष्टाचार की श्रेणी में कहा जा सकता है। शिकायत इंस्पेक्टर के बेटे ने की है और वह पिता को मुसीबत में नहीं डालना चाहता है। क्योंकि उसके पिता को तीन महीने पूर्व ही लकवे का अटैक आया है।
अगर यह सच है तो एसीपी और एडीसीपी समेत अन्य अफसरों को संज्ञान लेना चाहिए
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।