MP Political News: सूरत कोर्ट में आए फैसले के बाद एमपी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी करके किया दावा, देश से माफी मांगने के लिए बोला
भोपाल। सूरत की कोर्ट ने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिया है। इस फैसले के बाद एमपी (MP Political News) में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले से यह साबित हो गया है कि राहुल गांधी आदतन राजनीतिक अपराधी है। हालांकि इस मामले में सूरत कोर्ट ने जमानत भी राहुल गांधी को दे दी है। इस फैसले के बाद प्रदेश में कांग्रेस—भाजपा के बीच बयानों को लेकर काफी घमासान हो गया।
दूसरे देशों में जाकर भारत को अपमानित किया
जमानत पर है पूरी कांग्रेस पार्टी
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार का मतलब है कांग्रेस पार्टी। इस हिसाब से अगर देखें, तो आज पूरी कांग्रेस ही जमानत पर है। दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी पार्टी के नेता आज भी बड़ी बेशर्मी के साथ समाज में जाकर ऐसे वक्तव्य देते हैं, जो देश, उसके लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब करते हैं। लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद में जाकर झूठ बोलते हैं कि मुझे बोलने नहीं दिया जाता। ये अलग बात है कि जब बोलने की बारी आती है, तो वे पता नहीं क्या बोलते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि आदतन राजनीतिक अपराधी राहुल गांधी को अपने बयानों और झूठ के लिए गंभीरतापूर्वक देश से माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी, पी चिंदबरम, एमपी में दिग्विजय सिंह (EX CM Digvijay Singh) समेत कई अन्य नेता कानून के कठघरे में हैं। वे कुछ मामलों में जमानत लेकर बाहर है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।