MP Political News: आदतन राजनीतिक अपराधी हैं राहुल गांधी: वीडी शर्मा

Share

MP Political News: सूरत कोर्ट में आए फैसले के बाद एमपी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी करके किया दावा, देश से माफी मांगने के लिए बोला

MP political News
भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पन्ना सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा। File Photo

भोपाल। सूरत की कोर्ट ने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को मान​हानि के एक मामले में दोषी करार दिया है। इस फैसले के बाद एमपी (MP Political News) में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले से यह साबित हो गया है कि राहुल गांधी आदतन राजनीतिक अपराधी है। हालांकि इस मामले में सूरत कोर्ट ने जमानत भी राहुल गांधी को दे दी है। इस फैसले के बाद प्रदेश में कांग्रेस—भाजपा के बीच बयानों को लेकर काफी घमासान हो गया।

दूसरे देशों में जाकर भारत को अपमानित किया

भाजपा कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विष्णु दत्त शर्मा (MP Vishnu Dutt Sharma) ने कहा कि सूरत कोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है। अदालत ने कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक वक्तव्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य नेताओं के बारे में प्रयोग की गई शब्दावली को उचित नहीं माना है। इस मामले में अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। अदालत के इस फैसले के बाद यह सिद्ध हो गया है कि राहुल गांधी आदतन राजनीतिक अपराधी हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी ‘गांधी के हत्यारे’ वाले बयान सहित अन्य बयानों को लेकर देश से माफी मांग चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी लगातार देश को बदनाम करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि किस तरह दूसरे देशों में जाकर भारत को अपमानित किया जाए। यह सामान्य बात नहीं है कि एक बड़े राजनीतिक दल का नेता रोज झूठ और अनाप-शनाप बोलता रहे। बार-बार आग्रह करने के बाद भी ऐसा काम करता रहे, जो अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि अब तो न्यायालय के फैसले से भी यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी इस देश के सबसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति हैं।

जमानत पर है पूरी कांग्रेस पार्टी

MP Political News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार का मतलब है कांग्रेस पार्टी। इस हिसाब से अगर देखें, तो आज पूरी कांग्रेस ही जमानत पर है। दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी पार्टी के नेता आज भी बड़ी बेशर्मी के साथ समाज में जाकर ऐसे वक्तव्य देते हैं, जो देश, उसके लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब करते हैं। लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद में जाकर झूठ बोलते हैं कि मुझे बोलने नहीं दिया जाता। ये अलग बात है कि जब बोलने की बारी आती है, तो वे पता नहीं क्या बोलते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि आदतन राजनीतिक अपराधी राहुल गांधी को अपने बयानों और झूठ के लिए गंभीरतापूर्वक देश से माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी, पी चिंदबरम, एमपी में दिग्विजय सिंह (EX CM Digvijay Singh) समेत कई अन्य नेता कानून के कठघरे में हैं। वे कुछ मामलों में जमानत लेकर बाहर है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जिन्हें थाने ने पकड़ा उन्हें क्राइम ब्रांच ने छोड़ दिया था

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!