MP Cop Gossip: हनी—मनी के मामले में राज पता चलते ही अफसरों को सांप सूंघा, दो दिन के बाद पुलिस ने कोई बात जानने की कोशिश ही नहीं की
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग बहुत बड़ा होता है। उसमें भीतर ही भीतर बहुत कुछ चल रहा होता है। बहुत सी बातें पर्दो के पीछे तय की जाती है। कुछ लीक होती है कुछ दबी रह जाती है। ऐसे ही बातों का नियमित कॉलम एमपी कॉप गॉसिप (MP Cop Gossip) हैं। हमारा मकसद सच को थोड़ा बहुत बताना होता है। इसमें कतई यह नहीं है कि किसी व्यक्ति, संस्था, पद या व्यवस्थाओं को ठेस पहुंचाना। ऐसे ही बातों को गुदगुदाते हुए कुछ बातें इस सप्ताह आपके लिए।
आईपीएस को टारगेट कर रही एक लॉबी
मंत्री के रिश्तेदार से वसूली में किरकिरी
यह घटना इंदौर शहर की हैं। यहां प्रदेश के एक मंत्री के रिश्तेदारों के साथ पुलिस ने अभद्रता की। इतना ही नहीं रकम भी लूट ली गई। यह समाचार मैन स्ट्रीम मीडिया से गायब रहा। लेकिन, इंटरनेट की मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस समाचार से जुड़े तथ्य और वीडियो में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। कई यू—ट्यूब चैनल में यह समाचार भी चला। जिसके बाद इंदौर शहर के आला अधिकारी सक्रिय हुए। खबर है कि इस हरकत में कुछ लोगों का नपना तय है। इसलिए शामिल लोगों की गंभीरता को टटोला जा रहा है।
हनी की आड़ में फिर हो गया खेल
नपी या नाप दी गई महिला आईपीएस
पिछले दिनों तबादला हुआ। इसमें एक महिला अधिकारी को नाप दिया गया। खबर है कि यह कार्रवाई उनकी फील्ड में कमजोर पकड़ के चलते हुई। दरअसल, उनका थानों में नेटवर्क भी नहीं था। इसलिए हर कोई अपना खेल कर रहा था। लेकिन, सनसनीखेज दो लूट और एक बड़े कॉर्पोरेट घराने से जुड़े मामले में रुचि नहीं लेने पर उन्हें किनारे कर दिया गया। बहरहाल यह महिला अधिकारी थानों में अच्छे—बुरे कर्मचारी की ही तरह सक्रिय पत्रकारों में अंतर भी नहीं कर सकी इसलिए सुना है कि खबरनबीसों की एक गोपनीय रिपोर्ट के चलते नाप दी गई है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।