Bhopal News: ट्रक की टक्कर से युवक बुरी तरह जख्मी

Share

Bhopal News: अंधेरा होने के कारण नंबर नहीं देख सके घायल, लक्ष्मी अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में दो सगे भाई सवार थे। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में बाइक चला रहा युवक की हालत गंभीर है। अंधेरा होने के कारण ट्रक का नंबर पीड़ित नहीं देख सके। घटना के वक्त बाइक पर दो सगे भाई सवार थे।

यहां हुई थी दुर्घटना

​बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 5 जुलाई की शाम को हुई थी। जिसकी शिकायत धर्मेंद्र सिंह राजपूत (Dharmendra Singh Rajput) पिता भगवान सिंह राजपूत उम्र 41 साल ने दर्ज कराई। वह बिलखिरिया में स्थि​त पिरिया मोहल्ला में रहता है। धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि बाइक एमपी—04—वाएएम—2686 को उसका भाई जितेंद्र राजपूत (Jitendra Rajput) चला रहा था। जब दोनों मजदूरी करके कलारी के सामने पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें जितेंद्र राजपूत के दोनों पैर, कंधे, सिर और कमर में चोट आई। उसे एम्बुलेंस के जरिए पटेल नगर स्थित लक्ष्मी अस्पताल (Laxmi Hospital) में भर्ती कराया गया। अंधेरा होने के कार टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर पीड़ित भाई देख नहीं सके। पुलिस ने बयानों के आधार पर 226/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Nursing Student Protest: सेम कॉलेज में नर्सिग फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर प्रदर्शन
Don`t copy text!