Bhopal News: बेटे ने मां को ब्लैड मारकर जख्मी किया 

Share

Bhopal News: नशा करके करता था घर में कलह, आरोपी के भाई ने दर्ज कराया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। बेटे ने मां को ब्लैड से गले पर वार करके जख्मी कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि हमले में जख्मी मां भी नशा करती थी। इसलिए घर में कलह होती थी।

भाई हो गया था परेशान

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार थाने में शिकायत दीपक काले (Deepak Kale) पिता प्रकाश काले उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह भीम नगर (Bheem Nagar) बस्ती में रहता है। वह पेंटर का काम करता है। दीपक काले की मां शांता बाई काले (Shanta Bai Kale)  को नशा करने की बुरी लत है। इसी तरह उसका भाई दशरथ काले (Dashrath Kale) भी नशा करता है। उसका मां के साथ यह बोलकर विवाद हुआ था कि वह नशा करने के बाद घर से बाहर नहीं जाया कर। उसे अच्छा नहीं लगता है। तब मां ने उसे फटकार दिया तो आरोपी दशरथ काले ने तैश में आकर गले के पास ब्लैड मार दिया। उसको इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वह बयान देने की स्थिति में नहीं थी। इसलिए दूसरे बेटे की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच एएसआई राजेश तिवारी (ASI Rajesh Tiwari) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ प्रकरण 282/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चेहरे पर चिर्राटा मारकर जख्मी किया
Don`t copy text!