Bhopal News: झोपड़ी में सो रहे पिता को मारने की कोशिश 

Share

Bhopal News: बेटे ने अपने बच्चों के साथ मिलकर उसमें आग सुलगा दी, संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

Bhopal News
बैरसिया थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। संपत्ति के लालच में व्यक्ति अंधा हो जाता है। यह कहावत हमारे बड़े बुजुर्गों ने यूं ही नहीं बनाई। ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ है। यह सनसनीखेज घटना भोपाल (Bhopal News)  देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। यहां जमीन के विवाद पर बेटे ने अपने पिता की झोपड़ी पर आग लगा दी। घटना के वक्त वह उसमें सो रहा था। इस वारदात में मुख्य आरोपियों के बेटों ने भी मदद पहुंचाई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

जीवन और मौत से जूझ रहा पिता

बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 02 नवंबर की दोपहर हुई है। पुलिस के मुताबिक ग्राम अर्जुन खेड़ी (Arjun Khedi) निवासी 80 वर्षीय करण सिंह कुशवाहा (Karan Singh Kushwah) झोपड़ी में सो रहा था। तभी उसके बेटे भवानी सिंह (Bhavani Singh) ने अपने दो बेटों गोलू सिंह (Golu Singh) और सुमित सिंह (Sumit Singh) के साथ मिलकर उसकी खेत पर बनी झोपड़ी में आग लगा दी। वृद्ध पिता नींद खुलने के बाद जब तक बाहर निकल पाता तब तक वह गंभीर रुप से झुलस चुका था। उसके अन्य बेटों ने मौके पर पहुंचकर उसको पहले बैरसिया और फिर उसके बाद हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी बेटा अपने हिस्से की जमीन पिता से मांग रहा था। जिसको लेकर उसके पिता करण सिंह तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर आरोपी भवानी सिंह का कुछ देर पहले पिता के साथ विवाद हुआ था। भवानी सिंह का कहना था कि या तो वह उसके हिस्से की जमीन दे या फिर उसकी कीमत। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में वृद्ध के दूसरे बेटे की 40 वर्षीय पत्नी सरोज बाई (Saroj Bai) पत्नी धन्ना लाल की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला 685/24 दर्ज कर लिया है। पीडि़त वृद्ध के पास महज आधा एकड़ जमीन है। इस पर वह खुद खेती करके गुजर बसर करता है। उसके पांच बेटे हैं, जो अलग-अलग रहकर मजदूरी करते हैं। आरोपी बेटे के जमीन मांगने पर उसका कहना था कि जब तक वह जिंदा है बंटवारा नहीं करेगा। मरने के बाद सभी अपने-अपने हिस्से की जमीन ले लेना। इसी बात को लेकर आरोपी उससे हर कभी झगड़ा करने लगते थे। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में हुई दो मौत के मामले में प्रकरण दर्ज 
Don`t copy text!