Bhopal News: विरोध करने पहुंचे पार्षद के बेटे को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पार्षद के बेटे को पीट दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले को मीडिया से छुपाया भी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवाद तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर शुरु हुआ था।
यह है वजह जिस कारण मामला थाने पहुंचा
जहांगीराबाद (Jahangirabad) पुलिस के अनुसार आरोपी फैसल खान (Faisal Khan) है। वह रात तीन बजे तेज आवाज में गाना बजा रहा था। घटना अहीरपुरा स्थित संभाजी भवन (Sambhaji Bhawan) के नजदीक की है। इस बात पर अभिषेक घाडगे (Abhishek Ghadge) पिता पप्पू विलास राव घाडगे उम्र 28 साल आरोपी को समझाने पहुंचा। उसने कहा कि वह बार कॉउंसिल की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। आवाज के कारण उसे पढ़ाई में समस्या हो रही है। अभिषेक घाडगे विधि क्षेत्र से जुड़े हैं और पार्षद के बेटे भी है। आरोपी फैसल खान ने आवाज कम करने की बजाय फरियादी के साथ गाली—गलौज कर दी। जिसके बाद नौबत मारपीट पर पहुंच गई। यह घटना 6—7 दिसंबर की रात हुई थी। घटना के बाद थाने में काफी भीड़ भी जमा हो गई थी। जिस कारण पुलिस ने आरोपी फैसल खान को दबोचकर उसके खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 415/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।