Bhopal News: खेल अधिकारी के बेटे का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा, अशोक नगर में होगी अंत्येष्टि, परिवार के इकलौते बेटे की मौत से सदमे में आया पूरा परिवार, आत्महत्या की वजह का पता लगाने एकेडमी में रूम पार्टनर समेत अन्य से होगी पूछताछ
भोपाल। अशोक नगर जिले के खेल अधिकारी के बेटे की गोली मारकर खुदकुशी करने के मामले में बयानों पर जांच टिकी हुई है। अभी तक पुलिस को ऐसी कोई बिंदु नहीं मिले हैं जिससे जांच का दायरा आगे बढ़ाया जा सके। इधर, भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसे लेकर परिजन अशोक नगर जिले के लिए रवाना हो रहे हैं।
पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस के अनुसार खेल अधिकारी अरुण रघुवंशी (Arun Raghuvanshi) रविवार रात ही भोपाल आ गए थे। आत्महत्या करने वाला यथार्थ रघुवंशी (Yatharth Raghuvanshi) उनका इकलौता बेटा था। उसने शाम छह बजे आत्महत्या करने का जानलेवा कदम उठाया था। यह पूरी घटना शूटिंग अकादमी (Shooting Academy) के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। उसका परिवार अशोक नगर (Ashok Nagar) जिले के खजुरिया गांव में रहता था। यथार्थ रघुवंशी रातीबड़ (Ratibarh) स्थित बिशनखेड़ी (Bishankhedi) स्थित शूटिंग अकादमी में दो साल से प्रैक्टिस कर रहा था। यथार्थ रघुवंशी शूटिंग अकादमी में सौफे पर बैठने बाद बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती में गोली मारी थी। उसने गन का ट्रिगर पैर से दबाया था। चौकीदार को गोली चलने की आवाज आई तो वहां पहुंचा। इसके बाद यह खबर पुलिस को भी पहुंची। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच एसआई गब्बर सिंह (SI Gabbar Singh) कर रहे है। रातीबड़ पुलिस मर्ग 60/24 दर्ज कर लिया है। शव पीएम के बाद दोपहर में परिजनों को सौंप दिया गया है।
अकादमी की व्यवस्था या पारिवारिक कारण का पता लगा रही पुलिस
घटना का पता चलने पर खेल मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) भी एकेडमी में पहुंचे थे। इधर, पुलिस यथार्थ रघुवंशी के साथ प्रैक्टिस करने वाले दूसरे खिलाड़ियों की जानकारी जुटाकर उनसे पूछताछ करेगी। इसके अलावा उस कमरे की भी छानबीन की जा रही है जहां वह रहता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में अभी तक हुए इवेंट और उसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस सारी कवायद का मकसद यह है कि यथार्थ रघुवंशी की वास्तविक परेशानियों का पता चल सके। उसके मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। परिजन शोकाकुल होने के चलते अभी उनके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। घटना के बाद मामले की जांच कर रहे एसआई गब्बर सिंह ने फोन ही बंद कर लिया है। वे इस हाई प्रोफाइल सुसाइड मामले में कोई बयान देकर विवादों से बचना चाह रहे हैं। बहरहाल इस घटना से साफ है कि शूटिंग अकादमी के भीतर प्रैक्टिस गन ऐसे सामान्य रूप से देने को भी लेकर जांच का विषय मान रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।