Bhopal Humanity Crime: पोते को दुलारा तो कलयुगी बेटे ने मां को पीटा

Share

नरवाई जलाने से ढाबा मालिक ने रोका तो खेत मालिक ने की कुटाई

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News) मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार करने के दो मामले सामने आए है। यह घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। एक मामले में बूढ़ी मां है जिसको उसके सगे बेटे ने पीट (Bhopal Betting Case) दिया। उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने पोते को दुलार किया था। इधर, खेत मालिक नरवाई जला रहा था, उससे सटा ढ़ाबा था जिसको नुकसान होने की संभावना थी। विरोध करने पर खेत मालिक और ढ़ाबा मालिक के बीच हाथापाई (Madhya Pradesh Fight Case) हो गई।

बागसेवनिया थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि मारपीट की घटना आदर्श नगर झुग्गी की है। यहां गुलाब बाई पति प्रदीप कुमार रहती है। उसके दो बेटे दीपक और संदीप हैं। संदीप मां से अलग रहता है और उसकी उससे नहीं बनती। संदीप का बेटा 2 मई को अपनी दादी के पास चला गया। पोते को अपने पास देखकर गुलाब बाई ने उसको दुलारा और कुछ खाने का सामान दे दिया। यह बात संदीप को पता चली तो वह आग—बबूला हो गया। उसने मां से झगड़ा करते हुए उसको धक्का दे दिया। जिस कारण वह सिर के बल गिर गई और लहुलूहान हो गई। लोगों की मदद से उसको नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका एक दिन भर्ती करकर इलाज किया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मां बागसेवनिया थाने पहुंची और बेटे संदीप के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया।

इधर, कटारा हिल्स ने मारपीट का काउंटर मामला दर्ज किया है। घटना रापडिया रोड पर स्थित कृष्णा ढाबे की है। ढाबे का संचालक ओम प्रकाश प्रजापति है जो कि केपीटल मॉल के पीछे मिसरोद में रहता है। उसने बताया जहां उसका ढ़ाबा है उससे सटी नानू उर्फ जीतमल पाटीदार की जमीन है। इस जमीन में गेहूं कटाई के बाद वह नरवाई जला रहा था। यह देखकर ऐसा करने से उसको रोका गया। उसको समझाया गया कि आग की चपेट में उसका ढ़ाबा आ सकता है। इसी बात पर दोनों गुटों में  विवाद बढ़ने लग गया। जिसमें नानू ने रिश्तेदार राकेश के साथ मिलकर ओम प्रकाश प्रजापति की पिटाई लगा दी। उधर, नानू ने ढाबा संचालक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इनोवा की टक्कर से हुई थी छात्र की मौत 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!