Bhopal Fraud Case: दूसरे के प्लॉट को सोसायटी का बताकर बेचा

Share

अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने किया जालसाजी का मुकदमा दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। दूसरे का प्लॉट सोसायटी का बताकर बेचने का मामला (Bhopal Fraud Case) सामने आया है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र का है। सोसायटी के अध्यक्ष की शिकायत (Bhopal Housing Society Scam) पर पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इस मामले (Bhopal Land Forgery Case) में कई तरह के तकनीकी पेंच हैं जिसका खुलासा करने से पुलिस बच रही है।

गौतम नगर पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि शिकायत मोहम्मद नवेद ने की थी। वह रंभा नगर गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष है। कई सालों पहले लालचंद छबलानी गृह निर्माण समिति (Bhopal Land Cheating Case) के पदाधिकारी रहे थे। वर्ष 2007 में समिति के प्लॉट की रजिस्ट्री लालचंद छबलानी ने करा दी थी। जिस जमीन की रजिस्ट्री उन्होंने कराई थी वह सोसायटी की थी ही नहीं। जिसके बाद नवेद ने आरोपी लालचंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, खबर है कि लालचंद इस मामले में कर्ता—धर्ता नहीं हैं। इस मामले में जो लोग शामिल थे उन्हें बचाया जा रहा हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि जांच के बाद सारी स्थितियां साफ हो जाएगी। इसके लिए वह समिति से दस्तावेज तलब कर रहे हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग को तीन भाईयों ने पीटा
Don`t copy text!