Bhopal Crime News : टोटके के लिए बुलाकर सामाजिक कार्यकर्ता का पर्स ले भागा
भोपाल। शिक्षित होने के बावजूद एक महिला झांसे (Bhopal Cheating Case) में आ गई। यह झांसा शातिर चोर ने दिया था। उसने कहा कि वह उसके संकट (Bhopal Social Worker Cheating Case) को दूर कर देगा। पूजा के लिए बुलाया और फिर पर्स लेकर भाग गया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। शिकार बनी महिला सामाजिक कार्यकर्ता भी है। पुलिस ने चोरी (Bhopal Stolen Case) का मुकदमा दर्ज किया है।
रात के सच पर अभी पर्दा
घटना भोपाल के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला विनी जार्ज (Wini George) पुत्री पालराज जार्ज उम्र 32 साल है। वह बागसेवनिया थाना क्षेत्र के अमराई इलाके की रहने वाली है। पुलिस ने जिस तरह से एफआईआर दर्ज की है उसको देखकर लगता है कि कुछ तथ्यों पर पर्दा डाला गया है। विनी जार्ज सामाजिक कार्यकर्ता (Samajik Karykarta Se Jaalsaji) भी है। उसने पुलिस को बताया कि वह घरेलु समस्याओं से जूझ रही है। इसके लिए पूजा पाठ कराने का उसने फैसला लिया था।
ऐसे हुई घटना
विनी जार्ज ने इस काम के लिए रापडिया में रहने वाले जमना भाई (Jamna Bhai) ने उसकी मदद की। वह 8 जुलाई की रात 11 बजे मुंहबोले भाई प्रवीण महाजन (Pravin Mahajan) के साथ डोबरा गांव पहुंची। प्रवीण महाजन को डोबरा में रोक दिया गया। कुछ दूर ले जाकर चोर ने कहा कि वह सारा सामान रख दे। फिर हाथ—पैर पानी से धोने के लिए कहे। ऐसा करके वापस लौटी तो उसका पर्स और मोबाइल गायब था। पर्स में 10 हजार रुपए थे। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने उससे दोबारा भी संपर्क किया। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।