MP Cyber Fraud: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया सायबर क्राइम पहुंची

Share

MP Cyber Fraud: उसके नाम पर खुले फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू—ट्यूब चैनल की दर्ज कराई गई शिकायत, कुंभ मेले के बाद सुर्खियों में आई थी

MP Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सोशल मीडिया के क्रेज में सेंध लगाने वालों के खिलाफ इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया भोपाल राज्य सायबर क्राइम (MP Cyber Fraud) थाने पहुंच गई। उसने आरोप लगाया कि उसके नाम पर दर्जनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चल रही है। कुछ में आपत्तिजनक बातें लिखकर चलाया जा रहा है। जिस कारण वह डिप्रेशन में हैं और परेशान चल रही है। इधर, पुलिस ने आवेदन लेकर उन खातों की जानकारी को निकालने का काम शुरु कर दिया है।

फर्जी विज्ञापन बनाकर पैसे मांगे जा रहे

पीड़ित हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट्स से उनके नाम पर धोखाधड़ी, स्कैम और एआई की मदद से आपत्तिजनक तस्वीरें और अश्लील वीडियो (Video) बनाकर डाले जा रहे है। इसके अलावा विज्ञापन के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। हर्षा रिछारिया के यह भी आरोप है कि इस कारण वह उत्पीड़न का शिकार हो रही है। हर्षा रिछारिया सबसे अधिक प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) से सेलिब्रिटी बनी हैं। जिसके बाद उसकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए कई फर्जी लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके नाम से प्रोफाइल बना ली है। यह लोग उसकी तस्वीर और वीडियो को इस्तेमाल करके लोगों के साथ जालसाजी और फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इन प्रोफाइल से फर्जी विज्ञापन बनाकर पैसे मांगे जा रहे हैं। इस वजह से उनकी छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने भोपाल साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में लगभग 55 फर्जी अकाउंट्स की जानकारी भी दी है। पिछले दिनों आपत्तिजनक कमेंटस से परेशान होकर हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके आत्महत्या की धमकी भी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case:  लिव इन पार्टनर रायसेन से हिरासत में लिया गया

यह बोले थाना प्रभारी

हर्षा ने कहा था कि मेरे करीबी लोगों ने ही यह काम किया है। मैं सुसाइड नोट में उन सभी लोगों का नाम लिखकर जाऊंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं, मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी। साथ ही यह भी कहा कि वो अपने धार्मिक कार्यों को जारी रखेंगी और सनातन धर्म का प्रचार करती रहेगी। हर्षा रिछारिया मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं। फिलहाल वह उत्तराखंड (Uttrakhand) में रहती हैं। महाकुंभ के दौरान निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में संतों के साथ रथ पर बैठी हुई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं सायबर पुलिस थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल (TI Lakhan Singh Baghel) का कहना है कि हर्षा रिछारिया की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनके नाम से जो भी फेक आईडी चल रही है उसकी जानकारी एकत्रित की जाएगी। इसके बाद मामले की विवेचना शुरू होगी। विवेचना में जो तथ्य आएंगे, उस आधार पर आगे एक्शन होगा।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आरकेडीएफ कॉलेज कैंपस में फांसी लगाई 
Don`t copy text!