Bhopal Molestation News: सोशल मीडिया में बातचीत न करने से चल रहा था नाराज
भोपाल। सोशल मीडिया में भी अनुशासन की आवश्यकता होती है। लेकिन, यहां कई लोग बुरे इरादे से युवतियों से संपर्क में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Molestation News) से सामने आया है। युवती की पहचान सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से हुई थी। उसके इरादे ठीक नहीं थे इसलिए युवती ने उसको रिस्पांस करना बंद कर दिया था। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने सरेराह युवती के साथ अभद्रता की।
फोन से होगी आरोपी की पहचान
तलैया थाना पुलिस ने छेड़छाड़ का एक प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में धारा 354/506 छेड़छाड़ और धमकाने का प्रकरण दर्ज किया है। घटना गिन्नौरी रोड स्थित कप्तान शादी हॉल के नजदीक हुई थी। शिकायत 21 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई थी। आरोपी ताईम है जिसने वारदात की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की उम्र 28 साल है। वह जहांगीराबाद इलाके में रहता है। वह प्रायवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम देखता है। आरोपी से पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह सोशल मीडिया में उसको नजर अंदाज करती है। इसकेे अलावा छोला मंदिर थाना पुलिस ने भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी गौतम और सपना राजपूत है। पुलिस ने धारा 354/323/506/34/7/8 (छेड़छाड़, मारपीट, धमकाना, एक से अधिक आरोपी और पॉक्सो एक्ट) का प्रकरण दर्ज किया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।