Rotary Club Vaccine Program: बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, प्रशासन के टीटी नगर सर्किल ने की थी मदद
भोपाल। भोपाल रोटरी क्लब (Rotary Club Vaccine Program) की तरफ से शनिवार को वैक्सीन कैंप लगाया गया। यह कैंप टीटी नगर स्थित बाणगंगा के रोटरी भवन में लगाया गया था। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर वैक्सीन लगाई। कैंप में पहली और दूसरी दोनों तरह की डोज लगाई जा रही थी। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे सुरक्षा इंतजाम भी किए गए थे।
चेअरमेन ने की पहल
इस वैक्सीन कार्यक्रम की पहल रोटरी की तरफ से चेअरमेन चंदर लालचंदानी ने की थी। वैक्सीन के लिए आरडी मेमोरियल नर्सिग कॉलेज की तरफ से दो नर्स वहां मौजूद थी। नर्स तेजस्वी बारिया ने बताया कि लगाई जा रही वैक्सीन कोविशील्ड है। सुबह 10 बजे से लगे कैंप में दोपहर 12 बजे तक भारी संख्या मेें वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। वैक्सीन लगाने वालों के लिए पहले स्वल्पाहार की भी व्यवस्था थी। यहां बिस्तर का भी इंतजाम किया गया था। वैक्सीन लगाने के लिए बाणगंगा और उसके आस—पास रहने वाले लोगों को भी बताया गया था। लालचंदानी ने बताया कि यह कार्यक्रम इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि सामाजिक सरोकार को लेकर रोटर क्लब इसी तरह के नवाचार वह प्रशासन के साथ मिलकर करता रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।