Bhopal News: मोबाइल झपटकर भागे थे, बाइक समेत लूटा गया मोबाइल भी बरामद
भोपाल। मोबाइल झपटकर भागे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना पुलिस ने की है। आरोपी बाइक पर सवार थे जिन्हें दबोच लिया गया है। इसमें एक विधि विरोधी बालक भी है।
एक नाबालिग भी वारदात में शामिल
डीसीपी जोन—2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल (Dr Sanjay Kumar Agrawal) ने बताया कि राधे श्याम परमार (Radhe Shyam Parmar) पिता सुरेश परमार उम्र 24 साल है। वह रापाडिया के पास ग्राम बर्रई में रहता है। वह बालाजी वेयर हाउस (Balaji Ware House) में डाटा एंट्री की जॉब करता है। राधेश्याम परमार 11 नवंबर, 2024 को जॉब से छूटकर अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था। तभी कटारा स्थित रापाडिया तिराह के पास बाइक (Bike) पर आए तीन बदमाश मोबाइल (Mobile) हाथ से छीनकर भाग गए। इस मामले की रिपोर्ट कटारा हिल्स थाना पुलिस ने 09 जनवरी को दर्ज की है। प्रकरण 09/24 देरी से दर्ज किए जाने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि राधेश्याम परमार की बहन की तबीयत खराब हो गई थी। इस कारण वह गुजरात के अहमदाबाद शहर चला गया था। वह थाने में अब आया तो देरी से मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अकबर खान (Akbar Khan) पिता सलमान खान उम्र 24 साल और अफसर खान उर्फ गोल्डी (Afsar Khan@Goldi) पिता मुजफ्फर खान उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी बर्राई के पास मदनी नगर बस्ती में रहते हैं। अकबर खान और अफसर खान उर्फ गोल्डी के साथ एक नाबालिग भी वारदात में शामिल था। उसे बाल न्यायालय पेश किया जा रहा है। झपटमारी में इस्तेमाल बाइक अकबर खान की है जिसे बरामद कर लिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।