Bhopal : नगर निगम की गाड़ियों में पकड़ाई अवैध शराब, पेटियों से भरी कार ले भागा कांस्टेबल

Share

राजधानी में सक्रिय हो गया शराब माफिया ?

इस गाड़ी में पकड़ाई अवैध शराब

भोपाल। लॉकडाउन (Lockdown) में शराब की दुकानें (Liquor Shops) बंद हैं। ऐसे में माफिया शराबियों की प्यास बुझा रहा है। सोमवार को सामने आए तीन मामलों से साबित हो गया कि राजधानी (Bhopal) में जमकर अवैध शराब की सप्लाई हो रही है। शराब माफिया ने सप्लाई के लिए गजब की तरकीब अपनाई है। नगर निगम की कचरा गाड़ियों से अवैध शराब घर-घर पहुंचाई जा रही है। सोमवार सुबह एक कचरा गाड़ी से शराब पकड़ाई थी। रात होते-होते दूसरी गाड़ी भी शराब से भरी हुई पकड़ा गई। वहीं शराब की पेटियों से भरी एक कार के भागने की भी सूचना है। सूत्रों का कहना है कि कार एक कांस्टेबल चला रहा था। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शराब से भरी कार को गोविंदपुरा इलाके में पकड़ा था। पुलिस ने कार सवार एक युवक को दबोचा है। पूछताछ में उसने बताया कि कार बाग सेवनिया थाने का कांस्टेबल रिंकू टांडा चला रहा था और उसमें शराब भरी हुई थी।

क्या फिर सक्रिय हो गया माफिया

हर दिन सामने आ रहे मामले बता रहे है कि राजधानी में खुलेआम शराब बिक रही है। जेब में पैसा हो तो एक फोन पर बोतल आपके हाथ में होगी। हाल ही में लॉकडाउन में शराब की दुकान खोलकर तस्करी करते हुए वीडियो भी सामने आ चुका है। गांधीनगर की शराब दुकान से पेटियां निकाली जा रही थी। इस मामले में टीआई लाइन अटैच और दो सिपाही निलंबित हो चुके है। वहीं अशोका गार्डन के मनप्रीत बार में भी पुलिस ने छापा मारकर अय्याशी करते संचालक समेत चार लोगों को पकड़ा था। अब सोमवार को तीन नए मामले सामने आ गए है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि जब राजधानी में ये हाल है कि प्रदेश के अन्य जिलों की क्या तस्वीर होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime : जीजा को इतनी बुरी लगी छोटी सी बात, साले की शादी से पहले ही उसे मारना चाहता था

पुलिस की कार्रवाई

सोमवार सुबह कोहेफिजा थाना पुलिस ने नगर निगम के कचरा वाहन से अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए वाहन चालक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार था। 81 लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की थी। पुलिस ने बताया कि सुबह 9:15 बजे करीब नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहन क्रमांक एमपी 04 एलडी 1505 को मुखबिर सूचना के आधार पर तोप तिराहा लालघाटी पर जब चेक किया गया, तो इसमें 3 बोरियों में भरकर रखी हुई कच्ची शराब के कुल 546 पाउच जिनमें प्रत्येक में करीब डेढ़ सौ एमएल अवैध कच्ची शराब थी को जप्त किया गया । वाहन चालक सोनू जटालिया  और उसके सहायक शंकर सिर मोलिया एवं बंटी पटोलिया कुल तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) एक्साइज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। निगमकर्मियों ने बताया कि वो गोदरमऊ की किसी महिला से यह शराब लेकर आए थे।

निगम की कार्रवाई

कचरा वाहन में शराब की तस्करी का भंडाफोड होने के बाद निगम प्रशासक और संभाग कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने जोन-3 के एएचओ मोहम्मद कासिफ को निलंबित कर दिया है। इसके आदेश निगम प्रशासन ने मंगलवार की शाम को जारी कर दिए। इसके स्थान पर जोन-4 के एएचओ शादाव खान को जोन-3 के एएचओ का भी प्रभार दिया गया है। निलंबन के चलते मोहम्द कासिफ को निगम मुख्यालय में अटैच किया गया है।  वहीं सोमवार रात अशोका गार्डन थाना पुलिस ने भी नगर निगम की एक कचरा गाड़ी को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दो कर्मचारी कचरा गाड़ी में शराब भरकर सप्लाई कर रहे थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादीशुदा महिला से बलात्कार
Don`t copy text!