Bhopal News: पाकिस्तान के समर्थन में तो भारत के खिलाफ लगाए नारे

Share

Bhopal News: सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो जिसके बाद हिंदू संगठनों के नेताओं ने आरोपी को तलाशकर पुलिस को सौंपा

Bhopal News
मिसरोद थाना जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। देशभर में हिंदू—मुस्लिम को बोया जहर अब घर—घर में घुस गया है। ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति ने पाकिस्तान के समर्थन में तो भारत के खिलाफ नारे लगाए थे। उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद हिंदू संगठन के नेता सक्रिय हुए थे। उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

यह बोल रही है पुलिस

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 16 मई की शाम लगभग छह बजे हुई थी। घटना स्थल मिसरोद स्थित वृंदावन ढाबा (Vrindavan Dhaba) के पास हुई। आरोपी फेमस खान (Famous Khan) है उसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहा था। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिंदू संगठन के लोग सोशल मीडिया पर देखकर आरोपी के पास पहुंचे। वहां आरोपी ने उनके साथ भी अभद्रता की। जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 184/24 धारा 153 बी में प्रकरण कायम कर लिया है। आरोपी पंक्चर की दुकान में काम करता है। उसके बारे में पुलिस की टीम जानकारी जुटा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: न्यू ईयर ईव से पहले पुलिस की सख्ती
Don`t copy text!