एडीआर ने 59 संसदीय सीटों के उम्मीदवारों की तरफ से दिए शपथ पत्र के अध्ययन के बाद अपनी रिपोर्ट में किया खुलासा, चुनाव लड़ रहे Politician में से 32 फीसदी करोड़पति
भोपाल। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स(ADR) ने अपने छठे चरण (Sixth Round) की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। इसमें बताया गया है कि 20 फीसदी नेताओं (Politician) पर प्रकरण (Case) रजिस्टर्ड है। इस राउंड के उम्मीदवारों के लिए मतदान 12 मई को होगा।
एडीआर ने बताया है कि 59 सीटों के लिए 979 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट बनाई गई है। इसमें से 967 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया गया है। यह सीटें बिहार में आठ, हरियाणा में 10, झारखंड में चार, मध्यप्रदेश में आठ, दिल्ली में सात, उत्तर प्रदेश में 14 और पश्चिम बंगाल में आठ है। जिन उम्मीदवारों के शपथ पत्र का अध्ययन किया गया उसमें से 174 नेशनल पार्टी से जुड़े हैं। जबकि 64 क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार हैं। इसके अलावा 422 उम्मीदवार गैर मान्यता प्राप्त दलों से हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं 146 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। इसमें से 311 उम्मीदवार ऐसे हैं जो करोड़पति हैं।
यह भी पढ़ें : पार्षद बनने के लिए किस दल के नेता ने कौन सा काम किया जो उसे बाद में पड़ा भारी
छेड़छाड़ के भी आरोपी
एडीआर ने बताया कि 12 उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट ना होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया है। चार उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोष सिद्ध मामले घोषित किये हैं। वहीं छह उम्मीदवार ने हत्या जैसे संगीन मामले घोषित किए हैं। हत्या के प्रयास के आरोपियों की संख्या 25 है जो चुनाव लड़ रहे हैं। अपहरण के पांच तो महिलाओं से छेड़छाड़ करने के मामले में 21 नेता ऐसे हैं जो चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। भड़काऊ भाषण देने वाले 11 नेता भी चुनाव में खड़े हैं।
भाजपा के सबसे ज्यादा
एडीआर ने आपराधिक मुकदमों के मामले में पार्टी आधार पर इसकी रिपोर्ट बनाई है। इसमें भाजपा के 54 में से 26 यानि 48 फीसदी उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस के 46 में से 12 मतलब 44 फीसदी आपराधिक मामलों में शामिल उम्मीदवार हैं। इसके अलावा बसपा के 49 में से 17 (35 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एडीआर ने बताया कि 59 में से 34 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।