स्वयंसेवक ने लगवाई उठक-बैठक, वीडियो वायरल
इंदौर। Indore मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। इंदौर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए है, लिहाजा यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। ऐसे में लॉकडाउन (Lockdown) तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को एक उद्योगपति के बेटे को घर से बाहर निकलना भारी पड़ गया। महंगी कार में सवार होकर निकले युवक को स्वयंसेवक ने रोक लिया। जिसके बाद उसे ऐसी सजा मिली, जिसका वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है। नगर सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक ने डंडे के जोर पर युवक से उठक-बैठक लगवाई।
घटना शनिवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला एमआर-10 इलाके का है। जहां से युवक अपनी पीले रंग की कार में सवार होकर जा रहा था। उसी दौरान स्वयंसेवक ने उसे रोक लिया। वीडियो में स्वयंसेवक उसे डांटता हुआ भी नजर आ रहा है।
देखें वीडियो
Indore – Porsche Driver Out For A Spin Amid Lockdown Made To Do Sit-Ups. pic.twitter.com/D6051y3iTf
— Manas Muduli (@manas_muduli) April 26, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक का नाम संस्कार दरयानी (Sanskar Daryani) है, वो उद्योगपति दीपक दरयानी (Deepak Daryani) का बेटा है। संस्कार के मुताबिक वो गरीबों को खाने के पैकेट बांटकर घर लौट रहा था। उसके पास मास्क भी था, साथ ही पुलिस द्वारा जारी किया गया पास भी था। उसने स्वयंसेवक को पास दिखाने की कोशिश भी की, लेकिन स्वयंसेवक ने उसकी एक न सुनी। संस्कार ने स्वयंसेवक पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। संस्कार का कहना है कि वो इस बदसलूकी से बेहद दुखी है।
वहीं हीरानगर थाने की प्रभारी राजीव भदौरिया ने बताया, “मुझे सुपरकार चला रहे युवक के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जानकारी मिली है लेकिन इस वीडियो के सत्यापन के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।” उन्होंने युवक और उसके पिता के आरोपों पर टिप्पणी किये बगैर कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए शहर में लागू कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ नगर सुरक्षा समिति के कई स्वयंसेवक भी अलग-अलग स्थानों में ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन आम लोगों के साथ किसी भी किस्म की बदसलूकी बिल्कुल भी विधिसम्मत नहीं है।