BHIND CRIME : देवर और देवरानी के बीच संबंध नहीं बनने देना चाहती थी भाभी, कैमरे से करती थी निगरानी

Share

महिला आयोग, थाने से लेकर तमाम दरवाजों में दस्तक दे चुका पीडि़त परिवार, परिवार को पुलिस की तरफ से अब धमकाया जा रहा

भिंड। घरेलु हिंसा की यह बेहद चौंका देने वाली यह कहानी भिंड (Bhind crime) जिले की हैं। मामला एक दंपत्ति से जुड़ा है जिसमें पति अपने भाई-भाभी के इशारों पर चलता हैं। इस बात से तंग उसकी पत्नी परिवार से अलग रहना चाहती हैं। लेकिन, भाभी अलग रखने के बावजूद कैमरों से देवर की निगरानी रखती हैं। यह प्रकरण पंचायत, थानों से लेकर जिला अदालत और महिला आयोग भी जा चुका हैं। इसके बावजूद अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है।
मामले से जुड़े सभी दस्तावेज thecrimeinfo.com के पास मौजूद हैं। लेकिन, मामला दो परिवारों से जुड़ा है। इसलिए दोनों परिवारों के वास्तविक नाम नहीं बता रहा है। इस समाचार में सारे काल्पनिक नाम हैं। मामला जून, 2017 से शुरू हुआ। मुस्तरा इलाके की रहने वाली हर्षा की शादी (Bhind crime) मेहगांव इलाके में रहने वाले स्कूल टीचर रजत के साथ हुई थी। हर्षा के भाई ने द क्राइम इन्फो से बातचीत करते हुए बताया कि पहले परिवार ने काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन, हर्षा का पति रजत अपनी भाभी कविता के कहने पर ज्यादा काम करता है। इस बात को लेकर विवाद की जानकारी (Bhind crime) हर्षा ने अपने भाई को तुरंत दी। शादी के दो दिन बाद मायके भेजा गया। फिर उसके बाद ससुराल वालों ने रखने से इनकार कर दिया। परिवार ने दबाव डाला तो उसे झूठे आरोप लगाकर जेठ-जेठानी प्रचारित करने लगे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: शोरुम संचालक के घर चोरों का धावा

वीडियो में देखिए : पुलिस की तरफ से महिला के परिवार को किस तरह से दबाव में डाला जा रहा है

YouTube Video

तलाक के लिए किन्नर बताया
हर्षा के भाई का आरोप है कि जेठानी कविता संपत्ति में बंटवारा नहीं चाहती। इसलिए वह रजत के यहां औलाद नहीं होने देना चाहती। इसके लिए वह कई तरह के षडयंत्र कर चुकी है। जिसमें उसने बहन को किन्नर (Bhind crime) बताकर समाज में बदनाम किया। इस कारण भाई ने समाज की पंचायत बुलाकर आपत्ति उठाई। समाज ने भी हर्षा के समर्थन में फैसला सुनाया। इसमें पंचायत ने आगाह करते हुए रजत और हर्षा को अलग मकान में पांच महीने रहने की इजाजत दी। लेकिन, यह बात भी जेठानी कविता को नागवारा गुजरी और उसने फिर साजिश रची।

बैडरूम में जाता तो फोन लगाती
हर्षा के भाई ने बताया कि जेठानी कविता ने साजिश दूसरे घर में भी करना नहीं छोड़ी। दंपत्ति अलग मकान में रहने लगा। लेकिन, निगरानी के लिए जेठानी ने बेडरूम के बाहर और आंगन के पास कैमरा लगा दिया। इन दोनों कैमरों के कनेक्शन जेठानी ने अपने मोबाइल (Bhind crime) पर ले लिए। पति जब भी पत्नी के के कमरे में जाता तो जेठानी फोन करके उसे काम से भेज देती। यह बात हर्षा ने अपने रिश्तेदारों को बताई। यह बात न फैले इसलिए जेठानी ने रजत से ही बोलकर कैमरे तुड़वा दिए। आरोप हर्षा के भाई और पिता पर लगा दिया गया। लेकिन, जांच में यह आरोप गलत पाए गए।

अब पति आने को राजी नहीं
हर्षा ने बताया कि पति रजत और जेठ दोनों सरकारी टीचर हैं। लेकिन, दोनों जेठानी कविता के इशारों पर (Bhind crime) ही काम करते हैं। हर्षा का परिवार दहेज प्रताडऩा, महिला आयोग में शिकायत से लेकर तमाम जगह आवेदन दे चुका हैं। हर्षा का कहना है कि वह पति को नहीं छोडऩा चाहती। लेकिन, जेठ-जेठानी उसे मजबूर करके हमारे रिश्तों पर दखल डाल रहे हैं। इस काम में पैसा पुलिस को देकर हमें भी परेशान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Lokayukt Raid: नगर निगम के बर्खास्त कर्मचारी के घर पर छापा
Don`t copy text!