Bhopal Sport News: बल्लेबाज नीलेश बने मैन आफ दी सीरीज के विजेता, पूर्व महापौर आलोक शर्मा बोले भारतीय टीम को सिंधी समाज से मिलेंगे कई नरेंद्र हिरवानी जैसे खिलाड़ी
विजेता महाकाल इलेवन के साथ पूर्व महापौर आलोक शर्मा और सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा।
भोपाल। सिंधी प्रीमियर लीग के छठवें संस्करण का रविवार को समापन हो गया। संस्करण में विजेता टीम महाकाल इलेवन रही। उसी टीम के खिलाड़ी (Bhopal Sport News) नीलेश (Neelesh) मैन आफ द मैच भी रहे। इस अवसर पर पूर्व महापौर और भाजपा नेता आलोक शर्मा (Mayor Alok Sharma) ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार बांटे। उन्होंने कहा कि सिंधी प्रीमियर लीग के माध्यम से समाज के खिलाड़ी नरेंद्र हिरवानी जैसे खिलाड़ी बनेंगे।
यह दिया गया विजेता और उपविजेता को इनाम
आयोजन कमेटी में शामिल राकेश कुकरेजा ) ने बताया कि बाबे आली स्टेडियम में आयोजित एसपीएल लीग—6 (SPL League_6) का नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूसीसी इलेवन बनाम महाकाल इलेवन के बीच हुआ। महाकाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके धुरंधर गेंदबाजों 10 ओवर में यूसीसी की टीम को 73 रन पर सिमट दिया। जवाब में महाकाल इलेवन (Mahakal_11) ने लक्ष्य को दस ओवर की चार बॉल रहते हुए जीत लिया। इस जीत में सुमित के 27 रनों की धुंआधार पारी रही। उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने महाकाल इलेवन टीम को 51 हजार रूपए और ट्रॉफी दी। वहीं उपविजेता टीम यूसीसी इलेवन (UCC_11) को 21 हजार रूपए और ट्राफी भेंट की।
देशभर में टीम भेजेगी सिंधु सेना
इस अवसर पर आलोश शर्मा ने कहा कि सिंधी समाज के युवाओं को आयोजक सिंधु सेना ने खेल से जोड़ने की जो पहल की वह उसके लिए बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा (Rakesh Kukreja) ने बताया सिंधी प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली 16 टीमों के खिलाड़ियों में एक टीम सिंधु सेना की बनाकर पूरे देश में कही भी सिंधी प्रीमियर लीग होगा उसमें भाग लेगी। इस प्रयास में होने वाला संपूर्ण व्यय सिंधु सेना वहन करेगी।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।