सिमी चीफ की जेल में कुटाई

Share

जेल अधीक्षक का घटना से इनकार, अदालत में लगाई जाएगी याचिका

भोपाल। राजधानी का एकमात्र आईएसओ सर्टिफाइड जेल से यह समाचार आ रहा है। घटना तीन दिन पुरानी है जिसमें जेल प्रबंधन ने पर्दा डाल रखा है। जेल के भीतर सिमी चीफ सफदर नागौरी की बंदियों ने मिलकर जमकर कुटाई कर दी। हालांकि जेल अधीक्षक ने इस घटना से इनकार किया है।

सूत्रों के अनुसार विवाद तीन दिन पहले हुआ था। जेल के भीतर कम्यूनिट ऑब्जर्रवर (चक्कर ऑफिसर) निगरानी करते हैं। यह बंदी ही होते हैं लेकिन उनके आचरण की वजह से जेल प्रबंधन उन्हें बंदियों की निगरानी का जिम्मा देता है। यह चक्कर ऑफिसर पहरा दे रहा था। तभी वह सफदर नागौरी के पास पहुंच गया। यहां उसका नागौरी से कहासुनी हो गई। नागौरी ने चक्कर ऑफिसर का डंडा छीनकर मार दिया। इसके बाद जेल के बंदी नागौरी पर टूट पड़े। उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। लेकिन, पूरे मामले को जेल प्रबंधन ने दबा दिया।

हमारी जानकारी में नहीं मामला
इस मामले में जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि हमारे पास इस तरह की कोई सूचना नहीं हैं। सिमी बंदियों को सुरक्षित बैरक में रखा जाता है। उन पर कैमरों से भी निगरानी होती है। नरगावे ने बताया कि उनके सामने अब तक ऐसी कोई घटना होने की शिकायत अथवा जानकारी नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : बदमाश को टारगेट करके जेल वाहन पर दागी गोली

सरकार ने किया इनकार
सफदर नागौरी कुख्यात सिमी आतंकी रहा है। उसे पिछले साल भोपाल से अहमदाबाद जेल में शिफ्ट करने का आदेश न्यायालय से जारी हुआ था। इस आदेश पर सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसे शिफ्ट करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले मप्र सरकार सभी सिमी आतंकियों को वाहन या अन्य किसी परिवहन के माध्यम से यहां-वहां ले जाने पर प्रतिबंध लगा चुकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: टायर दुकान के पास बेसुध मिले युवक ने तोड़ा दम 

कोर्ट में होगी शिकायत
सूत्रों ने बताया कि सफदर नागौरी हमले को मुद्दा बनाने जा रहा है। वह इस माध्यम से जेल शिफ्ट करने की मांग रख सकता है। इसके लिए वह वीडियो कांफ्रेंसिंग की तारीख का इंतजार कर रहा है।

Don`t copy text!