Bhopal News: राज्य संग्रहालय की ढ़ेरों लापरवाहियां हुई उजागर, पुलिस थाना अधिकारियों के जरिए हर बिंदु की सौंपेगा रिपोर्ट, आरोपी के घर पर दबिश देने पहुंची पुलिस की टीम, प्रदर्शन के दौरान एंटीक सामग्रियों की सुरक्षा को लेकर तय इंटरनेशनल नॉर्म का नहीं किया जा रहा था पालन
भोपाल। एमपी के राज्य संग्रहालय में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी जब पकड़ाया तब वह चढ्डी पहने हुए था। जिसको लेकर मंगलवार से लेकर हर कोई वजह जानना चाहता था। इस रहस्य का खुलासा अब हो गया है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस की एक टीम उसके घर दबिश देने पहुंच गई है। इधर, चोरी के बाद सिक्योरिटी को लेकर कई लापरवाहियां उजागर हो गई है। जिस कारण राज्य संग्रहालय के लाखों रुपए के बजट और उसके इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। ऐसे करीब एक दर्जन गड़बड़ियों को भोपाल पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। जिसकी एक रिपोर्ट देकर उसे ठीक करने के लिए पुलिस विभाग राज्य संग्रहालय के अफसरों से कहेगी।
इसलिए भाग नहीं सका दो बार किया था प्रयास
यह है वह खामियां जो जांच के दौरान सामने आई
जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि कई जगह के कैमरे बंद थे। वहीं कई जगहों पर लगे कैमरों के रिजॉल्यूशन खराब थे। आरोपी भागने के लिए अपने साथ रस्सी भी लेकर आया था। वह जब एक बार नाकाम हुआ तो उसने अपनी जींस की पेंट उतारकर दीवार तक पहुंच गया। वह करीब 20 फीट उंची दीवार पर आधे से ज्यादा चढ़ गया था। लेकिन, पकड़ कमजोर होने के कारण वह गिरकर जख्मी हो गया। उसके कूल्हे पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में मौके पर मिले सभी सामाग्रियों को जब्त करके कोर्ट के जरिए राज्य संग्रहालय को सौंपने की तैयारी पूरी कर ली है। इधर, पुलिस को पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय मानकों का कई जगहों पर पालन नहीं किया जा रहा है। इसमें प्रदर्शन के लिए रखे जाने वाले ग्लास भी शामिल हैं। कैंपस में तीन तरह के सुरक्षा लेयर होने चाहिए थे। ऐसा वहां नहीं मिला। इसके अलावा सिक्योरिटी अलार्म भी नहीं लगाए गए थे। दर्शकों के प्रवेश के बाद वह बाहर निकला अथवा नहीं उसको क्रॉस चैक करने वाली व्यवस्था नहीं हैं। सुरक्षा दीवार की हाईट तो पर्याप्त है लेकिन उसमें कांच नहीं लगाए गए थे। ऐसे ही कई चीजों की लापरवाही सामने आई है। जिसके संबंध में श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस पत्राचार करने जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 197/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।