Bhopal Murder : किराएदार—दुकान मालिक​ भिड़े, बचाने गया वृद्ध मरा

Share

Bhopal Murder : पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा अस्पताल, पीएम की कराई गई वीडियोग्राफी, दुकान पर मालिकाना हक को लेकर चल रहा था विवाद

Bhopal Bariagarh Crime
मृतक प्रकाश दीनानी

भोपाल। दुकान मालिक और किराएदार के बीच बोर्ड लगाने पर विवाद हो गया। एक वृद्ध बचाने गया। झूमाझटकी के बीच वह गिर (Bhopal Murder Case) गया। उसको अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उसको मृत (Bairagarh Dukan Vivad Me Mout) घोषित कर दिया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के बैरागढ़ इलाके की है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है। पुलिस का कहना है कि हत्या (Bairagarh Me Hatya) अथवा गैर इरादतन हत्या (Bairagarh Me Gair Iradatan Hatya) के मामले में पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जालसाज पति—पत्नी और बेटे ने बैंक को ऐसे लगाया चूना

ऐसे शुरु हुआ विवाद

बैरागढ़ थाना पुलिस ने बताया कि 22 जून की दोपहर लगभग 12 बजे प्रकाश मनवानी (Prakash Manvani) पिता सेवाराम दीनानी उम्र 60 साल का रत्ना मूलानी (Ratna Mulani) और राजू मुलानी (Raju Mulani) से विवाद हुआ। दोनों दुकान पर बोर्ड लगा रहे थे। इस बोर्ड को हटाने को लेकर हुई कहासुनी में रत्ना और राजू ने धक्का दे दिया। मुक्की के साथ मारपीट कर रहे थे। जिसको देखकर वहां प्रकाश दीनानी जो खड़ा था वह बीच बचाव करने चला गया। धक्का लगने से प्रकाश दीनानी गिर गए। उनको सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत (Prakash Dinani Ki Mout) घोषित करके पुलिस को सूचना दे दी।

यह भी पढ़ें: दादा ने भी नहीं सोचा था कि उसका पोता उसकी सहूलियत वाली रस्सी में ऐसे फंस जाएगा

यह था कारण

एसडीओपी बैरागढ़ दीपक नायक (SDOP Bairagarh Deepak Nayak) ने बताया कि प्रकाश दीनानी (Prakash Dinani) ने एक मीडियटर थे। उनका कोई विवाद नहीं था। प्रकाश मनवानी ने रत्ना मूलानी और राजू मुलानी को दुकान किराए पर दी थी। इसी दुकान खाली कराने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कानूनी लड़ाई (Bairagarh Dukan Vivad) चल रही थी। खबर मिली हैं कि प्रकाश मनवानी  को कोर्ट से स्टे मिल गया था। इसी कारण वह मौके पर विरोध करने पहुंचे थे। पुलिस स्टे से संबंधित दस्तावेजों को अभी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:   MP News: ट्रेन में हत्या करने वाले आरोपी ने फांसी लगाई

हत्या या फिर अन्य मामला

पुलिस के सामने प्रकाश दीनानी की मौत के मामले में पेंच फंस गया है। इसलिए पुलिस प्रकाश दीनानी (Prakash Dinani Murder Case) की पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रत्ना मूलानी और राजू मूलानी भी जख्मी है और कृष्णानी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस दोनों के भी बयान दर्ज कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या अथवा गैर इरादतन हत्या की धारा को लेकर फैसला होगा। इसके लिए प्रकाश दीनानी की पीएम का बकायदा वीडियोग्राफी कराया जा रहा है।

आगे पढ़ेंः बैरागढ़ में हुई हत्या के मामले 5 आरोपी गिरफ्तार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!