Bhopal Gangwar: राजधानी में दो गुट भिड़े, गोली, चाकू और तलवारें चलीं, आधा दर्जन जख्मी

Share

पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस, पुरानी रंजिश बनी वजह

सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के कोलार इलाके में मंगलवार रात दो गुट आपस में भिड़ (Bhopal Gangwar) गए। एक गुट की तरफ से गोली चलाई (Bhopal Shut) गई तो दूसरी गुट की तरह से चाकू, तलवार और डंडे से हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों तरफ से शिकायत दर्ज करते हुए काउंटर मुकदमा दर्ज किया है। हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं। विवाद की ठोस वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन, पुलिस ने पुरानी रंजिश को फिलहाल वजह बताया है।

पुलिस के अनुसार कोलार थाना (Kolar Police Station) क्षेत्र में दो गुट आमने—सामने आ गए। घटना अंबेडकर नगर ओम नगर इलाके में मंगलवार रात 10.45 बजे हुई थी। अमन यादव (Aman Yadav), मुकुल राय (Mukul Rai), आकाश (Akash) पार्टी
कर रहे थे। तभी वहां आरोपी मिल्लू, गुड्डू, गोलू बाबा, सुनया पहुंचे थे। सबने आते ही डंडे—ईट से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान अनिल को गुड्डू ने जान से मारने के लिए बंदूक निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। उसने गोली चलाई जो उसके बाएं पैर की जांघ में लगी। खून से लथपथ जमीन पर वह गिर पड़ा था। उसके गिरते ही मुकुल ने कोलार पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की मदद से 108 की मदद से जख्मी को जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश जारी कर दी है।
इधर, पुलिस ने 22 वर्षीय सिद्धार्थ मोरे (Siddharth More) की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। वह टाटा स्काई कंपनी में काम करता है। सिद्धार्थ ने बताया कि वह तो वैभव गार्डन से पीने का पानी भरकर ला रहा था। तभी अमन यादव, गोलू बसूली और जीतू यादव ने पुरानी रंजिश के चलते उसका रास्ता रोक लिया था। वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसे दाहिने हाथ की उंगली में मारा और जीतू ने किसी धारदार चीज से उसके बाएं गाल पर हमला किया था। पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस दर्ज किया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   रेत कारोबारी को जीप से अगवा कर सिर पर फोड़ी शराब की बोतल
Don`t copy text!