Dhar Crime : पत्नी को भगाने के शक में दो महिलाओं समेत तीन को पेड़ से बांधकर पीटा, देखें वीडियो

Share

Dhar Crimeबचाने की बजाय गांव वाले बनाते रहे वीडियो, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर पांच आरोपी गिरफ्तार, चार आरोपियों की तलाश जारी

धार। यह दिल दहला देने वाली धार (Dhar Crime) से आई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसको देखने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार अन्य की तलाश जारी है।
धार थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार के मुताबिक मामला अर्जुन कॉलोनी का है। यहां से सुनीता नाम की महिला गायब हैं। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। परिवार ने जिन व्यक्तियों पर शक जताया था उनसे पुलिस पूछताछ कर चुकी है। महिला का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। जो महिला गायब है उसके पति मुकेश को रवि नाम के व्यक्ति पर शक था। मुकेश को झांसा देकर रवि ने अपने यहां बुलाया। रवि वहां अकेला नहीं पहुंचा। वह अपने परिचित और दोस्त की पत्नी जिन्हें वह भाभी कहता है उनके साथ पहुंचा। इन तीनों को मुकेश और उसके परिवार ने बंधक बना लिया।  आरोपियों ने सभी को पेड़ से बांध दिया। उसके बाद डंडे, पत्थर और मोटे रस्सों से पीटा गया। पिटाई की शिकार (Dhar Crime) मुकेश के साथ आई महिला ज्यादा हुई।
देखिए फिर कैसा किया गया हश्र

YouTube Video

यह भी पढ़ें : शहर की वह ज्यादती जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया
तमाशबीन बनाते रहे वीडियो
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में संतोष बाई, सायरी, रेखा तथा मुकेश पिता हीरालाल और बलवंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी चार अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इनकी तलाश के अलावा लापता सुनीता की भी तलाश की जा रही है। इस मामले में दूसरा चौका देने वाला तथ्य यह भी है कि ग्रामीणों ने पीट रहे लोगों को बचाने की बजाय अपने-अपने मोबाइल से घटना का वीडियो (Dhar Crime)  बनाते रहे। पीडि़त दलित परिवार का बताया जा रहा है। इस मामले में पीएचक्यू ने भी जिला पुलिस से (Dhar Crime) रिपोर्ट तलब की है। आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला को छेड़ने के बाद पीटकर भागा
Don`t copy text!