Bhopal News: गोल्ड जिम के चैंजिग रुम से चोरी गया था माल, महिला से माल किया गया बरामद
भोपाल। गोल्ड जिम में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी महिला है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। जिम में डेंटल चिकित्सक का सामान चोरी गया था। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जिस जिम में हुई वारदात वहां आरोपी महिला भी आती थी।
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मामले की शिकायत 19 सितंबर को हुई थी। थाने में शिकायत डॉक्टर श्वेता खरे जैन (Dr Shweta Khare Jain) पति विशाल कुमार जैन उम्र 36 साल ने दर्ज कराई थी। डॉक्टर श्वेता खरे ने बताया था कि वह जब गोल्ड जिम (Gold Gym) पर गई थी तब हैण्ड बैग महिला कामन रूम के लाकर में रख दिया था। लॉकर की चाबी कॉमन रूम के अंदर रख दी थी। जिम में वर्कआउट के बाद हैण्डबैग खुला मिला। उसमें दो सोने की चूड़ी, एक जोड़ी सोने के कान के टाप्स, एक जोड़ी सोने के झुमके, एक सोने का छोटा पेंडेंट तथा दो सोने के मंगलसूत्र और 22 हजार रुपये थे। इसके अलावा पर्स में आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, एसबीआई व बैंक आफ इंडिया के डेबिट कार्ड थे। पुलिस प्रकरण 289/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी जांच के बाद सीमा नायक (Seema Nayak) पति आशीष नायक उम्र 43 साल को गिरफ्तार किया गया। वह आकृति ग्रीन्स सलैया (Akriti Geen Sallaiya) में रहती थी। उसने विराशा हाईट्स (Virasha Heights) गोल्ड जिम के महिला कॉमन रूम से गहने चोरी करना स्वीकारा। पुलिस ने बरामद माल की कीमत दो लाख रूपये बताई है। इस तफ्तीश में शाहपुरा निरीक्षक रघुनाथ सिंह शक्तावत, एसआई मोना जादौन, सउनि महेन्द्र चौकसे, प्रआर 2878 महेश बघेल, प्रआर 1189 राजेश सिंह, मआर 3611 पूजा पाण्डेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।