Bhopal News: एलएनसीटी के छात्र को छुरी मारी 

Share

Bhopal News: पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी के साथ हुआ था विवाद, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। पुरानी रंजिश के चलते एलएनसीटी के एक छात्र को छुरी मारकर जख्मी कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। घटना उस वक्त हुई जब वह दोस्तों के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने पंप पर जा रहा था।

यह है वह आरोपी जिन्होंने हमला किया

शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार हमले में जख्मी हिमांशु यादव (Himanshu Yadav) पिता निर्मल यादव उम्र 19 साल है। उसने पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। वह सिग्नेचर रेसीडेंसी (Signature Residency) कोलार रोड में रहता है। हिमांशु यादव एलएनसीटी (LNCT College) से एलएलबी का कोर्स कर रहा है। पुलिस ने बताया कि हिमांशु यादव के साथ उसका दोस्त आदित्य और अमन शर्मा भी थे। तीनों एक ही बाइक पर पेट्रोल डलवाने के लिए पंप जा रहे थे। तभी 6 जुलाई की रात ग्यारह बजे उसे आरोपी अमन सेन (Aman Sen) और उसके साथी मिले। उसको शाहपुरा स्थित गुरुकुल विद्यालय (Gurukul School) के पास रोक लिया। अमन सेन के साथ उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। जिसको लेकर वह उससे गाली—गलौज करने लगा। विरोध किया तो उसे हाथ—मुक्कों से मारपीट करने लगा। इस दौरान छुरी निकालकर मार दी। हमले में हिमांशु यादव के अलावा उसका दोस्त आदित्य भी जख्मी है। इस मामले की जांच एसआई जगनाथ सिंह (SI Jagnath Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने 245/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे में किसान की मौत 
Don`t copy text!