Bhopal Property Fraud: जमीन को बेचने की नाकाम कोशिश उजागर

Share

Bhopal Property Fraud: रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने दर्ज कराया जालसाजी का मुकदमा, फर्जी तरीके से पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाकर नीलबड़ की जमीन बेचने थी तैयारी, नेपाली मूल के नागरिक को शराब पार्टी के बहाने गवाह बनाकर खड़ा किया, दो आरोपियों की तलाश जारी

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमपी पुलिस से रिटायर्ड डीएसपी के बेटे के साथ जालसाजी की घटना हुई है। यह मामला भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के शाहजहांनाबाद स्थित जिला पंजीयक कार्यालय का है। इस मामले में चार आरोपी है। जिसमें से दो को पुलिस ने दबोच लिया है। इसमें एक नेपाली मूल का नागरिक है। वह कमला नगर स्थित नेहरु नगर में चाउमीन का ठेला लगाता है। यह फर्जीवाड़ा जिला पंजीयक कार्यालय की मदद से उजागर हुआ था।

दो आरोपियों से की जा रही पूछताछ

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार 01 सितंबर की दोपहर लगभग दो बजे प्रकरण 492/24 दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत पुलिस को परी बाजार स्थित उप पंजीयन कार्यालय में तैनात कर्मचारी अर्जुन राजपूत (Arjun Rajput) ने दी थी। पुलिस के पास कार्यालय से 16 अगस्त को एक प्रतिवेदन आया था। उसकी जांच में पता चला कि अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना क्षेत्र स्थित रहने वाले प्रवीण मूर्ति (Praveen Murti) को उप पंजीयन कार्यालय (Sub-Registration Office) से नोटिस भेजा गया था। जिसमें बताया गया कि उनकी जमीन की पॉवर ऑफ अटॉर्नी (Power Of Attorney) दी जा रही है। यह जमीन रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित नीलबड़ (Neelbad) में है। जमीन करीब छह हजार स्क्वायर फीट की है। यह पता चलने पर उन्होंने आपत्ति लगाते हुए उप पंजीयन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी जावेद इकबाल (Javed Iqbal) है। वह कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र स्थित पठार वाली गली में रहता है। उसने प्रवीण मूर्ति की जगह पर सैफ उद्दीन (Saif Uddin) नाम के एक व्यक्ति को खड़ा कराया था। वह भी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहता है। इस फर्जीवाड़े में दो गवाह बनकर कमला नगर निवासी सुरेंद्र धौलपुरिया (Surendra Dhaulpuriya) और मनोज थापा (Manoj Thapa) पहुंचे थे।

अब यह पता लगा रही पुलिस

शाहजहांनाबाद पुलिस ने इस फर्जीवाड़े की जांच पूरी करने के बाद सोमवार को प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसमें चार आरोपी सैफ उद्दीन, जावेद इकबाल, सुरेंद्र धौलपुरिया और मनोज थापा को बनाया गया है। पुलिस ने प्रकरण में शामिल मुख्य आरोपी जावेद इकबाल और मनोज थापा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी है। मामले की जांच एसआई शेष नाथ (SI Shesh Nath) कर रहे हैं। मनोज थापा नेपाली मूल का नागरिक है। वह कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित नया बसेरा में रहता है। उसे जावेद इकबाल ने शराब पार्टी का लालच देकर गवाही देने बुलाया था। जावेद इकबाल जहां रहता है उसके ही नजदीक मनोज थापा के भी​ रिश्तेदार रहते हैं। इस कारण वह उसको पहचानता है। पुलिस को अभी सैफ उद्दीन और सुरेंद्र धौलपुरिया की तलाश है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एम्बुलेंस की टक्कर से जख्मी 
Don`t copy text!