Bhopal Property Fraud: रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

Share

Bhopal Property Fraud: पीपुल्स अस्पताल से सेवानिवृत्त डॉक्टर को धोखा देकर कर लिया था एग्रीमेंट

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पीपुल्स अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए डॉक्टर के साथ जालसाजी के मामले में जिला पंजीयक कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका सामने आ रही है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के शाहजहांनाबाद थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया है। जिसकी शुरुआती जांच में यह तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं। पुलिस उन सबूतों को अब जुटाने का काम कर रही है।

दो प्लॉट के बाद तीसरे प्लॉट का किया एग्रीमेंट

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार कोहेफिजा (Kohefiza) स्थि​त अहमदाबाद पैलेस (Ahemdabad Palace) निवासी डॉक्टर मोहम्मद सुल्तान (Dr Mohammed Sultan) पिता सुलेमान उम्र 77 साल की गांधी नगर (Gandhi Nagar) स्थित बड़वाई ग्राम में जमीन है। इस जमीन में वे प्लॉट काटकर बेच रहे हैं। जिसमें दो प्लॉट का सौदा साद इफ्तेखार ने भी किया था। यह एग्रीमेंट 07 जून, 2024 को हुआ था। दो प्लॉट के अनुसार उन्होंने पैसा भी ले लिया। इसी बीच डॉक्टर मोहम्मद सुल्तान को पता चला कि उनकी जमीन में से एक अन्य प्लॉट की रजिस्ट्री की जा रही है। जिसका विरोध करने वे पंजीयक कार्यालय पहुंचे। इसके साथ उन्होंने थाना पुलिस को भी आवेदन दे दिया। इसी आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने साद इफ्तेखार के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई अनंत पांडे (ASI Anant Pandey) कर रहे हैं। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि साद इफ्तेखार (Saad Iftekhar) ने फर्जीवाड़ा करने के लिए पंजीयक कार्यालय (District Registrar Office) में सक्रिय दलालों की मदद ली थी। इन दलालों की पंजीयक कार्यालय के कुछ कर्मचारियों के साथ अच्छी पैंठ है। अब पुलिस उन्हें चिन्हित करके आरोपियों में उन्हें शामिल करने की तैयारी कर रही है। शाहजहांनाबाद पुलिस ने 31 अक्टूबर की दोपहर लगभग एक बजे जालसाजी का प्रकरण 605/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   AIIMS Scam: इमरजेंसी के पर्चे बनाने में फर्जीवाड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार
Don`t copy text!