Bhopal News: होशंगाबाद समेत भोपाल के कई इलाको से चोरी किए थे वाहन
भोपाल। शहर में सक्रिय दो शातिर वाहन चोरों को शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन वाहन बरामद किए हैं। इस गिरोह का खुलासा करने पर भोपाल (Bhopal News) सिटी के डीसीपी जोन—3 ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस ने बरामद वाहनों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई है।
यहां दर्ज हैं मामले
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शहर में सक्रिय बदमाशों को तस्दीक के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान बाग मुंशी हुसैन खाँ में रहने वाला सलीम उर्फ इक्का (Salim@Ikka) घूमता मिला। उसने अपने साथी रोहित साहू उर्फ पप्पू उर्फ सागीरत (Rohit Sahu@Pappu@Sagirat) के साथ वाहन चोरी की घटना कबूली। इसके बाद आरोपियों ने एक—एक करके पांच अन्य वाहन चोरी की वारदात कबूल ली। इनमें दो वाहन शाहजहाँनाबाद, कोतवाली, निशातपुरा, और पिपलानी थाना क्षेत्र से एक—एक वाहन चोरी करना कबूला। इसके अलावा होशंगाबाद से भी एक बाइक चोरी करना बताया। आरोपियों के खिलाफ शाहजहाँनाबाद और कोहेफिजा में मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।
धरपकड़ में यह रहे शामिल
गिरफ्तार आरोपी सलीम उर्फ इक्का पिता मुन्ने खां उम्र 27 साल है। वह मरघटिया मंदिर के पीछे राहत टी स्टाल के नजदीक शाहजहांनाबाद में रहता है। वहीं रोहित उर्फ पप्पू उर्फ सागीरत पिता रामगोपाल साहू उम्र 19 साल निशातपुरा स्थित हनीफ कालोनी में रहता है। धरपकड़ में टीआई जहीर खाँन (TI Zahir Khan), एसआई राघवेन्द्र सिहं सिकरवार, हवलदार आशीष सिहं बैस, प्रदीप पदम, सिपाही चन्दन पाण्डे (Constable Chandan Pandey), सिपाही योगेश मालवीय, राकेश ठाकुर, प्रदीप तिवारी, विजेन्द्र माकोडे, संजय विश्वकर्मा, लाल बचन (Constable Lal Bachan) की मुख्य भूमिका रही।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।